advertisement
फर्ज कीजिए आपने 1 जनवरी को लाख रुपए लगाए होते तो दिसंबर के अंत तक आपकी रकम कितनी हो गई होती? बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट में 6 हजार रुपए बढ़ जाती. लेकिन शेयर बाजार में कई शेयर ऐसे हैं जिसमें निवेशकों की छप्पर फाड़ कमाई हुई है. दो-चार गुना नहीं बल्कि 8 से 12 गुना.
निफ्टी 50 ने 12 महीने में करीब 28 परसेंट कमाई कराई है. लेकिन ब्लूमबर्ग क्विंट रिसर्च ने ऐसे 5 सुपरस्टार शेयर निकाले हैं जिन्होंने 1 साल में तूफानी रिटर्न दिया है. अगर साल के शुरु में इन शेयरों में एक लाख रुपए लगाए गए होते तो दिसंबर में रकम 12 गुना बढ़ जाती. टॉप 500 कंपनियों में ऐसी 5 कंपनियां चुनी गई हैं जिनकी मार्केट वैल्यू कम से कम 100 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें- सलमान और सेंसेक्स इनवेस्टमेंट का कमिटमेंट
आइए आपको मिलाते हैं ऐसे 5 शेयरों से जो 2017 में कई निवेशकों को करोड़पति बना चुके हैं.
बंपर कमाई कराने में नंबर वन शेयर है. कंपनी ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बनाती है. जिनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक फर्निस और इंडस्ट्री में होता है. चीन में इलेक्ट्रोड बनाने में लगी रोक से सीधा फायदा भारतीय कंपनियों के हिस्से में आ गया है. इन्हें बंपर ऑर्डर मिल रहे हैं.
HEG के शेयर ने साल भर में 1200 परसेंट रिटर्न दिया है. ये शेयर एक जनवरी 2017 को 152 रुपए का था जो 26 दिसंबर को 2095 रुपए पहुंच गया है. तो अगर आपने 1 जनवरी 2017 को इसमें एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो वो 2017 खत्म होते होते 13.77 लाख रुपए हो जाते. HEG ही नहीं इसकी कंपिटीटर ग्रेफाइट इंडिया के शेयर में भी एक साल में 800 परसेंट का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें - म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले 5 बातें जान लें
इंडियाबुल्स ग्रुप की इस कंपनी ने शेयर निवेशकों की 2017 में साल बंपर कमाई कराई है. जनवरी 2017 से दिसंबर के बीच इस शेयर में भी करीब 1200 परसेंट का रिटर्न मिला है. कंपनी कंज्यूमर फाइनेंस कारोबार में है. कंपनी ने एक धनी एप भी लॉन्च किया है जिसमें आधार के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने से हाथों हाथ लोन दिया जाता है. जनवरी के पहले हफ्ते में इस शेयर का भाव करीब 22 रुपए था जो दिसंबर 2017 में 266 रुपए पहुंच गया है. यानी अगर किसी ने जनवरी में 1 लाख रुपए लगाए होते तो वो अब 12.11 लाख रुपए हो गए होते.
फॉरेन एक्सचेंज, मनी ट्रांसफर, ट्रैवल इंश्योरेंस में काम करने वाली इस कंपनी ने भी निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है. जनवरी से दिसंबर के बीच 12 महीनों में इस शेयर ने 8.5 गुना छलांग लगाई है. मतलब जिसनेे 2017 में जनवरी के पहले हफ्ते में इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया वो रकम बढ़कर करीब साढ़े आठ लाख (8.47 लाख) हो गई होगी. इस शेयर का भाव 2 जनवरी को करीब 175 रुपए से बढ़कर दिसंबर के आखिरी हफ्ते में 1500 रुपए के करीब पहुंच गया है.
भंसाली इंजीनियरिंग अलग अलग तरह के हाईक्वालिटी प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाती है. इनका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल और लगेज में किया जाता है. सालभर में इस शेयर ने करीब 700 परसेंट का रिटर्न दिया है. घरेलू बाजार में इसका सिर्फ एक ही कंपिटीटर है. डिमांड और सप्लाई में अभी भी आधे का अंतर है यानी घरेलू कंपनियां जरूरत का सिर्फ 50 परसेंट ही सप्लाई कर पाती हैं. बाकी इंपोर्ट करना होता है. इसी वजह से इस शेयर में भी जोरदार उछाल आया है. 2 जनवरी को इस शेयर का भाव 22.55 रुपए था जो दिसंबर के आखिरी हफ्ते में 175 रुपए के करीब पहुंच गया है. मतलब अगर आपने जनवरी में 1 लाख रुपए लगाए होते वो अब 7.67 लाख रुपए हो गए होते.
इलेक्ट्रिक ट्रांसमीशन में इस्तेमाल होने वाले इंसुलेटर बनाने वाली इस कंपनी ने भी बंपर रिटर्न दिया है. इसके अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक बस भी लॉन्च की है. इस शेयर ने जनवरी 2017 से दिसंबर के बीच 666 परसेंट रिटर्न दिया है. इसे ऐसे समझिए कि इस शेयर का भाव 1 जनवरी को 28.35 रुपए था जो दिसंबर में बढ़कर 210 रुपए हो गया है. मतलब जिसने जनवरी के पहले हफ्ते में 1 लाख रुपए लगाए होंगे उसकी रकम दिसंबर में 7.40 लाख रुपए हो गई होगी.
(इनपुट ब्लूमबर्ग क्विंट)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)