Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्वेज संकट: हर घंटे रुक रहा $400 मिलियन का माल, भारत पर क्या असर?

स्वेज संकट: हर घंटे रुक रहा $400 मिलियन का माल, भारत पर क्या असर?

स्वेज नहर में कैसे फंसा जहाज? ग्लोबल ट्रेड के लिए क्यों अहम है ये रूट? 

अक्षय प्रताप सिंह
बिजनेस न्यूज
Updated:
इजिप्ट की स्वेज नहर में मंगलवार से फंसा है बड़ा मालवाहक जहाज
i
इजिप्ट की स्वेज नहर में मंगलवार से फंसा है बड़ा मालवाहक जहाज
(फोटो: स्वेज नहर अथॉरिटी)

advertisement

इजिप्ट की स्वेज नहर में मंगलवार से एक बड़े मालवाहक जहाज के फंस जाने की वजह से ग्लोबल ट्रेड के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. लाल सागर और भूमध्य सागर के बीच जहाजों की आवाजाही रुकी हुई है. इस संकट के दायरे में भारत भी है, इसलिए भारत सरकार ने इससे निपटने के लिए योजना भी बनाई है.

इस बीच, कई सवाल उठ रहे हैं, मसलन, ग्लोबल ट्रेड को इस संकट से कितना खतरा है? भारत पर क्या असर हो सकता है? भारत सरकार की योजना क्या है? इन सवालों के जवाब से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह संकट पैदा कैसे हुआ:

स्वेज नहर में कैसे फंसा जहाज?

मंगलवार को जहाज फंसने की घटना तब हुई जब तेज हवाओं की वजह से 120 मील लंबी नहर के किनारे पर भारी मात्रा में रेत आ गया. उत्तर में भूमध्य सागर को दक्षिण में लाल सागर से जोड़ने वाली इस नहर का रास्ता संकरा है - कुछ जगहों पर 675 फीट (205 मीटर) से भी कम चौड़ा - और जब कम विजिबिलिटी होती है, तो नेविगेट करने में मुश्किल बढ़ जाती है.

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, जब करीब 46 मील प्रति घंटे की रफ्तार से धूल उड़ी, तो चालक दल ने जहाज का नियंत्रण खो दिया और जहाज फंस गया.

इसके बाद, 200000 मीट्रिक टन वजन वाले, 400 मीटर लंबे और 59 मीटर चौड़े इस जहाज को निकालने की सारी कोशिशें नाकाम रही हैं. पनामा-रजिस्टर्ड यह जहाज चीन से नीदरलैंड के रोटरडम जा रहा था.

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, इस ‘एवर गिवन’ जहाज के जापानी मालिक ने बताया है कि जहाज के सभी क्रू भारतीय हैं. यह जहाज ट्रांसपोर्ट कंपनी एवरग्रीन मरीन द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है.
फंसे जहाज को निकालने का काम जारी(फोटो: स्वेज नहर अथॉरिटी)

ग्लोबल ट्रेड को क्यों बड़ा खतरा?

इजिप्ट की स्वेज नहर दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले जलमार्गों में से एक है, जिससे हर रोज औसतन 50 जहाज गुजरते हैं. इस नहर का इस्तेमाल मुख्य तौर पर मिडिल ईस्ट से यूरोप और नॉर्थ अमेरिका तक कच्चा तेल ले जाने वाले टैंकर करते हैं, साथ ही इसकी उलटी दिशा में भी इस रूट का बड़ा इस्तेमाल होता है.

स्वेज नहर के जरिए 10-12 फीसदी वैश्विक समुद्री व्यापार होता है. शिपिंग डेटा और न्यूज कंपनी लॉयड्स लिस्ट के मुताबिक, स्वेज नहर से होते हुए हर घंटे करीब 400 मिलियन डॉलर का माल गुजरता है. इस आंकड़े से साफ है कि ग्लोबल ट्रेड को इस संकट की वजह से बड़ा खतरा है.

लंबी दूरी के लिए समुद्री परिवहन ट्रांसपोर्ट का सबसे सस्ता साधन माना जाता है. स्वेज नहर अथॉरिटी के मुताबिक, ग्लोबल ट्रेड का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा जलमार्ग के जरिए ट्रांसपोर्ट किया जाता है.

ऐसे में स्वेज संकट लंबे वक्त तक बरकरार रहा तो दुनिया के कई हिस्सों में, जहाजों में फंसे सामान और खासकर तेल की किल्लत होगी, जिससे उनकी कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका है क्योंकि अफ्रीका के आसपास यूरोप और एशिया के बीच वैकल्पिक मार्ग स्वेज मार्ग की तुलना में करीब 7-9 दिन धीमा है. जहाज फंसने के बाद कई देशों में तेल की कीमतों में थोड़ा उछाल आ भी चुका है.

स्वेज नहर अथॉरिटी ने अपनी वेबसाइट पर दूसरे रूट्स का जिक्र करते हुए बताया है कि स्वेज नहर को उसकी अनूठी जियोग्राफिक लोकेशन की वजह से ईस्ट और वेस्ट के बीच सबसे छोटा लिंक माना जाता है.

उसने स्वेज नहर (SC) रूट और केप ऑफ गुड होप रूट के बीच तुलना करते हुए बताया है कि अलग-अलग प्वाइंट्स पर SC रूट से दूरी कितनी कम हो जाती है.

(फोटो: स्वेज नहर अथॉरिटी)

टोक्यो (जापान) से रोटरडम (नीदरलैंड) के बीच केप ऑफ गुड होप रूट (पीला) की तुलना में स्वेज नहर रूट (नीला) 3315 नॉटिकल माइल्स (23 फीसदी) छोटा है.

(फोटो: स्वेज नहर अथॉरिटी)

सिंगापुर से न्यूयॉर्क (अमेरिका) के बीच पनामा नहर रूट (पीला) की तुलना में स्वेज नहर रूट (नीला) 2373 नॉटिकल माइल्स (19 फीसदी) छोटा है.

(फोटो: स्वेज नहर अथॉरिटी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत को इस संकट से कितना खतरा, सरकार क्या कदम उठा रही?

भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने इस संकट को लेकर बताया है, ''23 मार्च 2021 से स्वेज नहर में आए अवरोध से वैश्विक व्यापार पर गंभीर असर पड़ रहा है. इस मार्ग का इस्तेमाल उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और यूरोप को/से 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर के भारतीय निर्यात/ आयात के लिए किया जाता है. इसमें फर्नीचर, चमड़े का सामान सहित पेट्रोलियम उत्पाद, कार्बनिक रसायन, लोहा और इस्पात, ऑटोमोबाइल, मशीनरी, कपड़ा और कालीन, हस्तशिल्प आदि शामिल हैं.''

ऐसे में भारत सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए चार सूत्री योजना भी बनाई है. वाणिज्य विभाग के लॉजिस्टिक्स डिवीजन की ओर से शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में इस योजना की रूपरेखा बनाई गई.

वाणिज्य विभाग की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बैठक में इस तथ्य पर गौर किया गया कि स्वेज नहर के उत्तरी और दक्षिणी किनारों पर 200 से ज्यादा जहाज इंतजार कर रहे हैं.

सरकार की योजना इस तरह है:

  1. कार्गो की प्राथमिकता तय करना: एफआईईओ, एमपीडा और एपीडा संयुक्त रूप से जल्द खराब होने वाले कार्गो की खासकर पहचान करेंगे और प्राथमिकता के आधार पर उनके परिचालन के लिए शिपिंग लाइनों के साथ मिलकर काम करेंगे.
  2. माल भाड़े की दरें: सीएसएलए ने यह आश्वासन दिया है कि मौजूदा अनुबंधों के अनुरूप ही माल भाड़े की दरों को मान्य किया जाएगा. शिपिंग लाइनों से संकट की इस अवधि के दौरान माल ढुलाई की दरों में स्थिरता बनाए रखने का अनुरोध किया गया है. यह महसूस किया गया कि यह स्थिति अस्थायी है और इसका लंबे समय तक चलने वाले प्रभाव होने की संभावना नहीं है.
  3. बंदरगाहों को परामर्श: अवरोध के खत्म होते ही खासतौर पर जेएनपीटी, मुंद्रा और हजीरा के बंदरगाहों पर कुछ बंचिंग होने का अनुमान है. पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने इन बंदरगाहों को एक परामर्श जारी करने का आश्वासन दिया है ताकि व्यवस्था बेहतर हो सके और आगामी व्यस्त अवधि के दौरान कुशल संचालन सुनिश्चित हो सके.
  4. मार्गों की री-रूटिंग से संबंधित फैसला: केप ऑफ गुड होप के रास्ते जहाजों के मार्गों के पुनर्निर्धारण (री-रूटिंग) के विकल्प का पता लगाने के लिए सीएसएलए के जरिए शिपिंग लाइनों को सलाह दी गई. इस तथ्य को रेखांकित किया गया कि इस तरह के मार्गों के पुनर्निर्धारण में आमतौर पर 15 दिन का अतिरिक्त समय लगता है.
फंसे जहाज को निकालने का काम जारी(फोटो: स्वेज नहर अथॉरिटी)

भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा, ''अगर स्वेज नहर में आए अवरोध को दूर करने की कोशिशों (अटकने वाले जहाज को सीधा करने के लिए दोनों ओर खुदाई, हर ऊंचे ज्वार पर अतिरिक्त बजरे को जोड़े जाने, जहाज को खींचने वाले जहाज (टग्बोट) का इस्तेमाल आदि) के नतीजे मिलने में दो दिन और लग जाते हैं, तो इस प्रकार बना कुल बैकलॉग लगभग 350 जहाजों का हो जाएगा. अनुमान है कि इस बैकलॉग को खत्म होने में लगभग एक हफ्ते का समय लगेगा.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Mar 2021,04:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT