advertisement
आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने में कथित तौर पर धोखाधड़ी और परिवारवाद का आरोप लगा है. हालांकि बैंक का बोर्ड अपनी सीईओ के सपोर्ट में खुलकर सामने आ गया है और इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2008 में वीडियोकॉन समूह के मालिक वेणुगोपाल धूत ने आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और उनके दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक कंपनी बनाई थी. इसके बाद कंपनी को 64 करोड़ का लोन दिया गया.
लोन देने वाली कंपनी वेणुगोपाल धूत की थी. जिसे बाद में इस कंपनी का मालिकाना हक महज 9 लाख रुपये में उस ट्रस्ट को सौंप दिया गया, जिसकी कमान चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के हाथों में थी.
2017 में वीडियोकॉन के अकाउंट को बैंक ने एनपीए घोषित कर दिया. अब जांच एजेंसी धूत-कोचर-आईसीआईसीआई के बीच लेन-देन की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- PNB फ्रॉड:ICICI की CMD चंदा कोचर, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा को समन
ICICI बैंक का बोर्ड अपनी सीईओ चंदा कोचर के समर्थन में खुलकर सामने आ गया है. बोर्ड ने वीडियोकॉन को लोन देने के मामले में कोचर के खिलाफ छपी खबरों को 'दुर्भावनापूर्ण और बेबुनियाद' अफवाह बताया है.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में ICICI बैंक ने कहा कि बोर्ड ने लोन मंजूरी की बैंक की आंतरिक प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की है और उन्हें सही पाया है. ICICI की तरफ से कहा गया है कि तथ्यों को देखने के बाद बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा है कि भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार की जो अफवाहें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)