ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB फ्रॉड:ICICI की CMD चंदा कोचर, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा को समन

ये समन SFIO (सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेश ऑफिस) के मुंबई ऑफिस की तरफ से भेजा गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • PNB घोटाला: ICICI की सीएमडी चंदा कोचर को समन
  • एक्सिस बैंक चीफ शिखा शर्मा को भी समन
  • SFIO (सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेश ऑफिस) ने भेजा समन
  • मंगलवार को ही पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएनबी घोटाला मामले में ICICI बैंक की सीएमडी चंदा कोचर और एक्सिस बैंक चीफ शिखा शर्मा को समन जारी किया गया है. ये समन SFIO (सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेश ऑफिस) के मुंबई ऑफिस की तरफ से भेजा गया. ये मामला मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि को 5000 करोड़ से ज्‍यादा का लोन देने से जुड़ा है. समन में चंदा कोचर और शिखा शर्मा को व्यक्तिगत रूप से या एक रिप्रजेंटेटिव के जरिए पेश होने को कहा गया है.

आरोप है कि मेहुल चोकसी के गीतांजलि ग्रुप को 31 बैंकों ने करीब 5280 करोड़ रुपए का लोन दिया था. इनमें ICICI की करीब 405 करोड़ रुपए की राशि शामिल है.
0

CBI हिरासत में गीतांजलि के उपाध्यक्ष

इधर, सीबीआई ने मंगलवार को गीतांजलि समूह के उपाध्यक्ष विपुल चितालीया को हिरासत में लिया.अधिकारियों के मुताबिक, चितालीय को मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है और बांद्रा- कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए लाया गया. उन्होंने पीएनबी धोखाधड़ी में चितालीया की कथित भूमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी पर पंजाब नैशनल बैंक के साथ 12,636 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

आरोप है कि चौकसी और मोदी ने फर्जी दावों के आधार पर भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं के पक्ष में 12,636 करोड़ रुपये के एलओयू और विदेशी साख पत्र( एफएलसी) जारी करा लिए. पीएनबी के आरोपी अधिकारियों ने जांच से बचने के लिए इन एलओयू के लिए निर्देश अपने आंतरिक सॉफ्टवेयर में नहीं डाले. इन्हें बैंकिंग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मेसेजिंग प्रणाली के जरिये भेजा गया जिसे स्विफ्ट कहा जाता है, इसका इस्तेमाल बैंकों के बीच वैश्विक रूप से धनराशि अंतरण के लिए निर्देश जारी करने की खातिर किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×