Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टेस्ला बनाएगी भारत में ई-व्हीकल्स की बैट्री, 50,000 करोड़ का प्लान

टेस्ला बनाएगी भारत में ई-व्हीकल्स की बैट्री, 50,000 करोड़ का प्लान

ई-व्हेकिल्स पर सरकार के जोर देखते हुए टेस्ला भारत में इसके लिथियम आयन बैट्री के बाजार को भुनाना चाहती है

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
टेसला और CATL मिल कर भारत में लगाएंगीं लिथियम आयन बैट्री प्लांट 
i
टेसला और CATL मिल कर भारत में लगाएंगीं लिथियम आयन बैट्री प्लांट 
(फोटो : istock)

advertisement

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की नीति पर सरकार के बढ़ते जोर को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली मशहूर कंपनी टेस्ला और चीन की कंटपरेरी एम्प्रेक्स टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड ((CATL) यहां बड़ा निवेश करने जा रही हैं. दोनों कंपनियों ने देश में लिथियम आयन बैट्री बनाने में दिलचस्पी दिखाई है. लिथियम आयन बैट्री की बड़ी फैक्टरी लगाने के लिए दोनों मिल कर 50 हजार करोड़ का निवेश कर सकती हैं. इस मेगा प्रोजेक्ट मे चीन की BYD Co. Ltd जैसी कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है.

भारत को ई-व्हीकल्स का मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना चाहती है सरकार

बिजनेस अखबार मिंट के मुताबिक मोदी सरकार देश को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और उनके पुर्जों का मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना चाहती है. सरकार की इस नीति के मद्देनजर ही लिथियम आयन बनाने वाली दिग्गज कंपनियां यहां बड़ा निवेश करना चाहती हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियां लिथियम आयन बैट्री पर ही चलती हैं.

इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने मिंट से कहा कि लिथियम आयन बैट्री बनाने वाली मशहूर कंपनियों के लिए निवेश यह जबरदस्त मौका है. इस बारे में Expenditure finance committee की मीटिंग हुई थी और जल्द ही निवेश के इस प्रस्ताव पर कैबिनेट में ही बात हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस योजना के तहत 500 गीगावाट आवर (GWh) क्षमता की फैक्टरी के लिए टेंडर अगले साल फरवरी में जारी किया जाएगा. हर गीगावाट बैटरी कैपिसिटी से दस लाख घरों और 30 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों को एक घंटे तक पावर मिल सकती है.

इस निवेश में दिलचस्पी दिखा रही टेसला ने अभी तक भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की है. टेस्ला की सीईओ एलन मस्क ने इसके लिए सरकार के नियमों और भारत में ‘बहुत ज्यादा’ आयात शुल्क को दोषी ठहराया है. जबकि ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नीतिन गडकरी ने कैलिफोर्निया का दौरा कर कंपनी को भारतीय इलेक्ट्रिक कार कंपनियों के साथ मिल कर ज्वाइंट वेंचर लगाने का ऑफर दे चुके हैं. 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी भी टेस्ला के इलेक्ट्रिक कार प्लांट को देखने कैलिफोर्निया गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT