Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tesla अबतक भारत में क्यों नहीं? Elon Musk ने बताया सरकारी चुनौतियों को कारण

Tesla अबतक भारत में क्यों नहीं? Elon Musk ने बताया सरकारी चुनौतियों को कारण

भारत में लोकल फैक्ट्री और 100% तक के आयात शुल्क पर असहमति के कारण सरकार और Elon Musk के बीच बातचीत अटकी है

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
एलन मस्क
i
एलन मस्क
(फोटो: IANS)

advertisement

एलोन मस्क (Elon Musk) 2019 की शुरुआत में ही भारत में टेस्ला (Tesla) कारों को उतरना चाहते थे लेकिन तीन साल बाद भी इलेक्ट्रिक-कारों की अमेरिकी दिग्गज कंपनी के CEO का सपना अभी वास्तविकता से दूर ही है.

गुरुवार, 13 जनवरी को ट्विटर पर एक यूजर ने एलोन मस्क से टेस्ला की भारत में लॉन्चिंग के बारे में अपडेट पर सवाल किया कि तो जवाब में मस्क ने कहा कि "अभी भी सरकार के साथ बहुत सारी चुनौतियों पर काम कर रहे हैं"

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के प्रशासन के बीच वर्षों से बातचीत चल रही है, लेकिन भारत में एक लोकल फैक्ट्री और देश में 100% तक के आयात शुल्क पर असहमति के कारण बातचीत अटकी हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार ने टेस्ला को स्थानीय खरीद में तेजी लाने और विस्तृत विनिर्माण योजनाओं को शेयर करने के लिए कहा है जबकि सीईओ एलोन मस्क ने कम टैक्सेज की मांग की है ताकि टेस्ला भारत के इस कम बजट वाले बाजार में इम्पोर्टेड कारों को सस्ती कीमत पर बेचकर शुरुआत कर सके.

गौरतलब है कि अक्टूबर में एक भारतीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने टेस्ला को देश में चीन की फैक्टरियों में निर्मित कारों को बेचने से बचने के लिए कहा था, और उसकी जगह स्थानीय फैक्टरियों से कारों का निर्माण, बिक्री और निर्यात करने का आग्रह किया .

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT