Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा को झटका,भारत सरकार ने बुकिंग रोकने को कहा

एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा को झटका,भारत सरकार ने बुकिंग रोकने को कहा

मस्क की कंपनी ने 1 नवंबर को भारत में कारोबार को रजिस्टर कराया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा को झटका</p></div>
i

एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा को झटका

फोटो- अलटर्ड बाय क्विंट

advertisement

एलन मस्क (Elon Musk) स्टारलिंक (Starlink) इंटरनेट सेवा के जरिए इंटरनेट की दुनिया बदलने का दावा कर रहे हैं. भारत में भी मस्क के इंटरनेट सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. हालांकि भारत सरकार ने मस्क की इस महत्वकांक्षी योजना को लेकर लोगों को चेताया है. सरकार ने कहा है कि कंपनी को भारत में इंटरनेट सेवाओं के लिए फिलहाल लाइसेंस नहीं मिला है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने शुक्रवार 26 नवंबर को कहा कि स्टारलिंक को कहा गया है कि वो रेग्युलेशन का पालन करे और तत्काल प्रभाव से बुकिंग बंद करे. हालांकि इस मामले में स्टारलिंक की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है.

1 नवंबर क स्टारलिंक ने भारत में अपने बिजनस को रजिस्टर कराया है और इसक प्रचार शुरू किया है. सरकार के अनुसार कंपनी ने सेवाओं के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Starlink एलन मस्क की रॉकेट कंपनी SpaceX के भीतर तकनीकी रूप से एक इंटरनेट डिवीजन है. ग्रामीण और सुदूर इलाकों में स्टारलिंक के जरिए इंटरनेट पहुंचाने की कंपनी की योजना को बड़ा गेमचेंजर माना जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT