NYKAA को बुलंदी पर पहुंचाने वाली ‘नायिका’ की कहानी

उस नायिका की कहानी जिन्होंने ब्यूटी इंडस्ट्री को बाजार के रुप में देखा

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>NYKAA को बुलंदी पर पहुंचाने वाली ‘नायिका’ की कहानी</p></div>
i

NYKAA को बुलंदी पर पहुंचाने वाली ‘नायिका’ की कहानी

(Photo:Altered By Quint)

advertisement

अप्रैल 2012 में 49 साल की उम्र में फाल्गुनी नायर ने NYKAA वेबसाइट की शुरुआत की. अब यह भारत की ई-कॉमर्स (E-Commerce) साइटों में से एक है. उम्र, लिंग और स्टीरियोटाइप को किनारे करने हुए इंटरनेट आईपीओ की भीड़ के बीच नायका दस साल से कम में ही यह भारत का एकमात्र महिला नेतृत्व वाला यूनिकॉर्न है जो पब्लिक होने जा रहा है.

नायर का जन्म मुंबई में हुआ, वो IIM-A ग्रेजुएट हैं, जो पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर उद्यमी भी हैं.

महिलाओं के लिए नायर का आदर्श वाक्य है ‘आप अपनी कहानी में बहुत महत्वपूर्ण हैं और एक परिवार के केन्द्र में होने की वजह से आपको कोई पछतावा नहीं होना चाहिए’

इसी वाक्य ने उन्हें अपनी कंपनी शुरू करने के लिए प्रेरित किया.

ब्यूटी इंडस्ट्री को बाजार के रूप में देखा

फाल्गुनी नायर ने ब्यूटी इंडस्ट्री को एक ऐसे बाजार के रूप में देखा, जिसमें ज्यादा काम नहीं हुआ और वो इसे एक्सप्लोर करने निकल गईं. आज NYKAA की वेबसाइट, फिजिकल स्टोर, सौंदर्य, पर्सनल केयर, फैशन, एक्सेसरीज और ब्रांड का घर है. इसके साथ ही NYKAA अपने खराब और असंवेदनशील वर्क कल्चर के लिए आलोचना झेल चुका है

2020 में, बिना नाम जाहिर किए कई कर्मचारियों ने उत्पीड़न का दर्द साझा किया था. NYKAA को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को धोखा और कॉपी करने के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एतिहासिक है NYKAA का IPO

पहले नायर दुनिया भर की कंपनियों को पब्लिक करने में मदद करती थीं. अब 28 अक्टूबर को, वो IPO के जरिए 7 बिलियन डॉलर से अधिक के वैल्यूएशन के जरिए 700 मिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश कर रही है.

प्रारंभिक शेयर का मूल्य बैंड 1085-1125 रूपए प्रति शेयर तय किया गया है.

कई अन्य स्टार्ट-अप्स के विपरीत नायर और उनके परिवार की मूल कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी बनी रहेगी, जो भारत की लाभदायक यूनिकॉर्न्स में से एक है. NYKAA का IPO ऐतिहासिक है और इससे कई अन्य महिला उद्यमियों को प्रेरणा मिलने की उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Oct 2021,10:18 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT