advertisement
अप्रैल 2012 में 49 साल की उम्र में फाल्गुनी नायर ने NYKAA वेबसाइट की शुरुआत की. अब यह भारत की ई-कॉमर्स (E-Commerce) साइटों में से एक है. उम्र, लिंग और स्टीरियोटाइप को किनारे करने हुए इंटरनेट आईपीओ की भीड़ के बीच नायका दस साल से कम में ही यह भारत का एकमात्र महिला नेतृत्व वाला यूनिकॉर्न है जो पब्लिक होने जा रहा है.
नायर का जन्म मुंबई में हुआ, वो IIM-A ग्रेजुएट हैं, जो पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर उद्यमी भी हैं.
इसी वाक्य ने उन्हें अपनी कंपनी शुरू करने के लिए प्रेरित किया.
फाल्गुनी नायर ने ब्यूटी इंडस्ट्री को एक ऐसे बाजार के रूप में देखा, जिसमें ज्यादा काम नहीं हुआ और वो इसे एक्सप्लोर करने निकल गईं. आज NYKAA की वेबसाइट, फिजिकल स्टोर, सौंदर्य, पर्सनल केयर, फैशन, एक्सेसरीज और ब्रांड का घर है. इसके साथ ही NYKAA अपने खराब और असंवेदनशील वर्क कल्चर के लिए आलोचना झेल चुका है
पहले नायर दुनिया भर की कंपनियों को पब्लिक करने में मदद करती थीं. अब 28 अक्टूबर को, वो IPO के जरिए 7 बिलियन डॉलर से अधिक के वैल्यूएशन के जरिए 700 मिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश कर रही है.
कई अन्य स्टार्ट-अप्स के विपरीत नायर और उनके परिवार की मूल कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी बनी रहेगी, जो भारत की लाभदायक यूनिकॉर्न्स में से एक है. NYKAA का IPO ऐतिहासिक है और इससे कई अन्य महिला उद्यमियों को प्रेरणा मिलने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)