मुकेश अंबानी हर घंटे कैसे कमा रहे हैं 13 करोड़ रुपए

अमीर यूं ही नहीं कहलाते, हर सेकेंड लाखों और दिन करोड़ों कमाना पड़ता है साहब

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
मुकेश अंबानी ने 2017 में 17.6 अरब डॉलर की कमाई की
i
मुकेश अंबानी ने 2017 में 17.6 अरब डॉलर की कमाई की
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

advertisement

हर सेकंड 36,276 रुपए... मतलब हर मिनट करीब 22 लाख रुपए हर घंटे 13 करोड़ रुपए से ज्यादा. हम तो इतने में ही हांफ गए. ये करोड़ों अरबों का हिसाब भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का है. यानी कई कंपनियों का सालभर का टर्नओवर मुकेश अंबानी की संपत्ति में साल 2017 में हर दिन हुए कुल इजाफे से भी कम है.

अपनी कमाई का हिसाब किताब मत करिए इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं. लेकिन ये जानना जरूरी है कि 2017 में भारत में किन उद्योगजगत के किन लोगों ने सबसे ज्यादा कमाई की है.

ऐसे लोगों की तादाद कम नहीं है जिन्होंने साल भर में अपनी कमाई में करोड़ों और अरबों रुपए जोड़े हैं. लेकिन ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप पांच उद्योगपति में सभी अलग अलग सेक्टर से जुड़े हैं और उन्होंने बिजनेस में नए इनोवेशन से दौलत बढ़ाई है.

ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने से पहले ये 5 बातें जरूर जान लें

जियो से बने मुकेश अंबानी

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने साल 2017 में करीब एक लाख 13 हजार करोड़ रुपये अपने कुल कमाई में जोड़े हैं. मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद अंबानी की कमाई में भारी बढ़ोतरी आई है. अब मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 40.3 अरब डॉलर हो गई है.

अंबानी का नाम लगातार छठे साल सबसे अमीर भारतीय के तौर पर दर्ज हुआ है. मुकेश अंबानी भारत ही नहीं दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में भी टॉप 15 में शुमार है. शेयर बाजार में जारी उछाल से रिलायंस के शेयर तेजी से बढ़ें हैं.
(फोटो:Wikimedia Commons) मुकेश अंबानी

दूसरे नंबर पर गौतम अडानी

गौतम अडानी भारत के सबसे बड़े कोयला व्यापारी के रूप में जाने जाते हैं. इस साल गौतम अडानी ने 5.56 अरब डॉलर की कमाई की है. अडानी की कंपनियों के शेयर लगातार ऊंचाई छू रहे हैं. इसी के साथ अडानी की कुल संपत्ति अब 9 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है. अडानी की संपत्ति में इस साल 66 फीसदी का इजाफा हुआ है.

गौतम अडानी

फोटो: Reuters

लक्ष्मी मित्तल भी हैं रेस में

वहीं तीसरे नंबर पर लक्ष्मी मित्तल हैं. दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता आर्सेलर मित्तल के प्रोमोटर हैं. लक्ष्मी मित्तल की कुल संपत्ति अब 19 अरब डॉलर हो गई है. साल 2017 में उन्होंने अपनी कुल आय में करीब 5 अरब डॉलर जोड़े है. 67 साल के लक्ष्मी निवास मित्तल की कुल संपत्ति में इस साल 32 फीसदी का इजाफा हुआ है.

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राधाकृष्ण दमानी

डी-मार्ट ग्रुप की कंपनी एवेन्यू सुपरमा‌र्ट्स के चेयरमैन दमानी को शेयर बाजार का गुरु माना जाता है. दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला अक्सर दमानी को अपना निवेश गुरु कहते हैं. उनकी कुल संपत्ति 6.72 अरब डॉलर है. 2017 में उन्होंने 4.81 अरब डॉलर जोड़े हैं.

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

पांचवे नंबर पर अजीम प्रेमजी

देश की तीसरी बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो भी बढ़ते हुए अरबपतियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. अजीम प्रेमजी की नेटवर्थ लगभग 19.9 अरब डॉलर है. 2017 में उन्होंने अपनी संपत्ति में 4.66 अरब डॉलर जोड़े हैं.

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

इस साल उनकी संपत्ति में 6 फीसदी का इजाफा हुआ है. फोर्ब्स की लिस्ट में 6 साल तक उनका नाम देश के सबसे अमीर शख्स के तौर पर दर्ज था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2017,06:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT