देश के 10 सबसे अमीरों लोगों में बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण शामिल हो गए हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में उन्हें 8वां स्थान हासिल हुआ है, खास बात ये है कि पिछले साल इसी सूची में वो 25वें स्थान पर थे. इस लिस्ट में पिछले कई बार से टॉप कर रहे रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपना दबदबा बनाए रखा है.
ये हैं देश के 10 सबसे बड़े 'कुबेर'
1.मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज
मुकेश अंबानी भारत ही नहीं दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में भी टॉप 15 में शुमार है. शेयर बाजार में जारी उछाल से रिलायंस के शेयर तेजी से बढ़ें हैं, इससे अंबानी की संपत्ति 58 फीसदी बढ़कर 2570 अरब रुपये पर पहुंच गई है. बता दें कि यमन में पैदा हुए मुकेश अंबानी की संपत्ति फिलहाल यमन की कुल GDP से 50 फीसदी ज्यादा है.
धीरुभाई अंबानी के बेटे मुकेश अंबानी की जन्म 19 अप्रैल 1957 में हुआ था. साल 1980 में मुकेश स्टैनफोर्ड में पढ़ाई कर रहे थे इस दौरान धीरुभाई अंबानी को PFY (पॉलीस्टर फिलामेंट यार्न) का प्रोजेक्ट हासिल हुआ. इस काम में मदद के लिए धीरुभाई ने मुकेश अंबानी को स्टैनफोर्ड से बुला लिया.
तब से ही वो कंपनी से जुड़े हुए हैं और कंपनी हर साल नए कीर्तिमान गढ़ रही है. अंबानी हुरुन रिच लिस्ट में लगातार 6 साल से टॉप पर हैं इस बार खास ये है कि वो हुरुन ग्लोबल लिस्ट में भी टॉप 15 में हैं.
2.दिलीप सांघवी, सन फार्मा
सन फार्मा के सर्वेसर्वा दिलीप सांघवी 89 हजार करोड़ की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि, सांघवी की संपत्ति में इस साल 27 फीसदी की गिरावट आई है.
बता दें कि 62 साल के सांघवी ने 1983 में अपने पिता से कुछ पैसे लेकर ये कारोबार शुरू किया था. अब 89 हजार करोड़ के मालिक हैं. दिलीप सांघवी का जन्म साल 1955 में गुजरात में हुआ था वो अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं.
3.लक्ष्मी निवास मित्तल, आर्सेलर मित्तल
67 साल के लक्ष्मी निवास मित्तल की कुल संपत्ति 88 हजार 200 करोड़ हैं. उनकी संपत्ति में इस साल 32 फीसदी का इजाफा हुआ है. मित्तल का जन्म साल 1950 में राजस्थान के सादुलपुर में हुआ था.
साल 1952 में उनका पूरा परिवार कोलकाता में जा बसा. मित्तल का ये सफर इतना आसान नहीं था, उनको ये कारोबार विरासत में नहीं मिला, मित्तल के पिता मोहनलाल और उन्होंने मिलकर इतनी बड़ी कंपनी खड़ी की है कि आज उन्हें दुनियाभर में स्टील किंग के नाम से जाना जाता है.
4.शिव नाडर, एचसीएल
एक सपना कैसे दुनिया बन जाता है ये शिव नाडर से सीखना चाहिए. 75 साल के नाडर की कुल संपत्ति 85,100 करोड़ रुपये है. इस साल उनकी संपत्ति में कुल 16 फीसदी का इजाफा हुआ है. 14 जुलाई 1945 को जन्मे नाडर ने साल 1976 में एचसीएल कंपनी की स्थापना की थी. इससे पहले भी वो
साल 1967 में अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर माइक्रोकॉप नाम की कंपनी बना चुके थे लेकिन बाद में कंपनी को बेचना पड़ा था. शिक्षा के क्षेत्र में भी नाडर लंबे समय से काम कर रहे हैं.
5.अजीम प्रेमजी, विप्रो
72 साल के अजीम प्रेमजी देश के पांचवे सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल संपत्ति 79,300 करोड़ रुपये है. इस साल उनकी संपत्ति में 6 फीसदी का इजाफा हुआ है. फोर्ब्स की लिस्ट में 6 साल तक उनका नाम देश के सबसे अमीर शख्स के तौर पर दर्ज था.
21 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने पिता की विरासत संभाल ली थी वो सामाजिक कार्यों के लिए देश में सबसे ज्यादा दान देने वाले शख्सियतों में से एक हैं. अजीम प्रेमजी अपने नाम से ही एक फाउंडेशन भी चलाते हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की दिशा में काम करता है.
6.पूनावाला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक 76 साल के पूनावाला देश के छठे सबसे अमीर शख्स हैं. पूनावाला की कुल संपत्ति 71,100 करोड़ रुपये है. इस साल उनकी संपत्ति में 9 फीसदी की गिरावट आई है. उनकी कंपनी दवाईयों और वैक्सीन का निर्माण करती है, साल 1966 में इस कंपनी की स्थापना की गई थी.
7.गौतम अडाणी, अडाणी एंटरप्राइजेज
55 साल के गौतम अडाणी की कुल संपत्ति 70,600 करोड़ रुपये है. अडाणी की संपत्ति में इस साल 66 फीसदी का इजाफा हुआ है. एक सामान्य गुजराती कारोबारी परिवार में पैदा हुए गौतम अडाणी फिलहाल देश के 7वें सबसे अमीर शख्स हैं. भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में इनका साम्राज्य फैला हुआ है.
8.आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि आयुर्वेद
अगर फर्श से अर्श पर पहुंचना एक जबरदस्त मुहावरा है तो आचार्य बालकृष्ण इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद जिसे आप बाबा रामदेव की कंपनी कहते हैं, उनके सर्वेसर्वा और सीईओ हैं.
बालकृष्ण की संपत्ति में इस साल 173 फीसदी का इजाफा हुआ है. उनकी कुल संपत्ति 70 हजार करोड़ रुपये हैं. खास बात ये है कि 45 साल के बालकृष्ण इस लिस्ट के सबसे कम उम्र के सितारे हैं.
आचार्य बालकृ़ष्ण का वास्तविक नाम बालकृष्ण सुवेदी है और वो मूल रुप से नेपाल के बेहद गरीब परिवार से आते हैं. साल 1987 में उनकी मुलाकात एक गुरुकुल में बाबा रामदेव से हुई और उनकी दुनिया ही बदल गई.
9.उदय कोटक, कोटक महिंद्रा बैंक
58 साल के बैंकर उदय कोटक ने इस लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया है. उनकी कुल संपत्ति 62,700 करोड़ रुपये है. इस साल उनकी संपत्ति में 21 फीसदी का इजाफा हुआ है.
10.सुनील मित्तल, भारती एयरटेल
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती की कुल संपत्ति 56,500 करोड़ रुपये है. दुनिया के कई देशों में उनकी टेलीकॉम सर्विसेज अपनी सर्विस दे रही है. 59 साल के सुनील भारती का जन्म एक संपन्न पंजाबी परिवार में हुआ था उनके पिता राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)