advertisement
उदय कोटक ने चेतावनी दी है कि शेयर बाजार में बबल बन रहा है क्योंकि लोगों के ज्यादातर पैसे सिर्फ कुछ गिने-चुने शेयरों में लग रहे हैं.
उदय कोटक के बारे में जान लीजिए, वो जब बोलते हैं बहुत संभलकर बोलते हैं. वो देश के सबसे अमीर बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के वाइस चेयरमैन हैं. उदय ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जो कहा वो शेयर बाजार में सीधे और म्युचुअल फंड के जरिए निवेश करने वालों के होश और नींद दोनों उड़ाने के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें- जकरबर्ग के एक फेसबुक पोस्ट की कीमत 300 करोड़ डॉलर
कोटक ने माना कि लोगों ने बचत का तरीका बदल दिया है और अब वो फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह परंपरागत निवेश के बजाए म्युचुअल फंड या फिर सिस्टैमेटिक प्लानिंग की तरह सेविंग कर रहे हैं.
उदय कोटक को इस बात की फिक्र है कि शेयर बाजार की तूफानी रफ्तार में देश की भारी भरकम बचत की रकम, सिर्फ चुनिंदा शेयरों में ही लग रही है. कोटक ने जो कहा है उसे समझिए....
उदय कोटक की बात इसलिए भी अहम है क्योंकि उनकी अगुआई में मार्केट रेगुलेटर सेबी की एक कमेटी ने शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के कॉरपोरेट गवर्नेंस में बदलाव के सुझाव दिए हैं.
उन्होंने माना कि आर्थिक हालात सुधर रहे हैं लेकिन शेयरों के भाव उससे कहीं ज्यादा रफ्तार से भाग रहे हैं. शेयरों में ये तेजी सिर्फ और सिर्फ मनी पावर के दम पर ही है.
प्राइवेट बैंकों में बढ़ती विदेशी हिस्सेदारी पर भी कोटक चिंतित हैं. उन्होंने कहा इससे विदेशी निवेशकों को फायदा हो रहा है जबकि फायदा घरेलू निवेशकों को मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा जैसे HDFC में 80 परसेंट हिस्सेदारी विदेशी है. यानी घरेलू कमाई का फायदा उठा रहे हैं विदेशी निवेशक.
उदय कोटक के मुताबिक अमेरिका में सबसे ज्यादा ग्रोथ वाली अमेजन, फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एपल जैसी कंपनियों के ज्यादातर निवेशक अमेरिकी हैं. कोटक ने कहा भारत ने विदेशी निवेश को आसान तो बनाया पर उसके एवज में देश की कीमती कंपनियों का मालिकाना हिस्सेदारी विदेशी हाथों में चली गई.
(इनपुट इंडियन एक्सप्रेस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)