Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनिल अंबानी को चीनी बैंकों को 54 अरब रु. से ज्यादा चुकाने का आदेश

अनिल अंबानी को चीनी बैंकों को 54 अरब रु. से ज्यादा चुकाने का आदेश

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
अनिल अंबानी
i
अनिल अंबानी
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

ब्रिटेन की एक अदालत ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को चीन के तीन बैंकों को 21 दिन के अंदर करीब 71.7 करोड़ डॉलर का भुगतान करने को कहा है. इन बैंकों को एक ऋण करार के तहत अंबानी से यह राशि वसूल करनी है.

लंदन में इंग्लैंड और वेल्स के हाई कोर्ट के कमर्शियल डिविजन के जस्टिस निजेल टियरे ने कहा कि अंबानी जिस व्यक्तिगत गारंटी को विवादित मानते हैं वो उन पर बाध्यकारी है. जस्टिस टियरे ने आदेश में कहा कि यह ऐलान किया जाता है कि बचाव पक्ष (अंबानी) पर गारंटी बाध्यकारी है. ऐसे में अंबानी को बैंकों को गारंटी के रूप में 71,69,17,681.51 डॉलर ( 54 अरब, 46 करोड़ रुपये से ज्यादा ) चुकाने होंगे.

अनिल अंबानी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला रिलायंस कम्युनिकेशन्स द्वारा वैश्विक पुनर्वित्तपोषण के लिए 2012 में लिए गए कर्ज पर दी गई कथित व्यक्तिगत गारंटी से संबंधित है.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘साफ किया जाता है कि यह अंबानी का व्यक्तिगत ऋण नहीं है. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना ने यह दावा कथित रूप से उस गारंटी के आधार पर किया है जिस पर अंबानी ने कभी हस्ताक्षर नहीं किए थे. साथ ही अंबानी ने लगातार कहा है कि उन्होंने अपनी ओर से किसी को यह गारंटी देने के लिए अधिकृत नहीं किया.’’

प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक ब्रिटेन की अदालत के फैसले का सवाल है निकट भविष्य में भारत में इसके प्रवर्तन की कोई संभावना नहीं है अंबानी इस मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं जिसके बाद वह आगे की कार्रवाई करेंगे. यह मामला चीन के इंडस्ट्रियल एंड कमिर्शियल बैंक और चाइना लि. मुंबई शाखा, चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्जिम बैंक और चाइना से जुड़ा है.

फरवरी में इन बैंकों के समर्थन में सशर्त आदेश जारी किया गया था. जज डेविड वाक्समैन ने 7 फरवरी को इस मामले में सुनवाई करते हुए 2021 में पूरी सुनवाई तक 6 हफ्ते में 10 करोड़ डॉलर के भुगतान का आदेश दिया था. इस हफ्ते आए आदेश में पहले से तय अगले साल 18 मार्च को सुनवाई की तारीख को रद्द करते हुए बैंकों के पक्ष में अदालती लागत का भी आदेश दिया. इससे कुल बकाया राशि में 7,50,000 पौंड और जुड़ गए हैं. कोर्ट के आदेश के मुताबिक अंबानी को 71.7 करोड़ डॉलर की राशि चुकानी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 May 2020,08:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT