Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में महंगाई बढ़ने की इंटरनेशनल चेतावनी, UN ने जताया 4.6% विकास दर का अनुमान

भारत में महंगाई बढ़ने की इंटरनेशनल चेतावनी, UN ने जताया 4.6% विकास दर का अनुमान

UN ने अनुमान जताया है कि साल 2022 में भारत की GDP ग्रोथ रेट को 2.1% कम हो सकती है.

द क्विंट
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UN ने घटाया विकास दर का अनुमान</p></div>
i

UN ने घटाया विकास दर का अनुमान

(फोटो: अरूप मिश्रा/क्विंट)

advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर बड़ा असर पड़ सकता है. माना जा रहा है कि युद्ध की वजह से तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से महंगाई बढ़ेगी और विकास दर नीचे लुढ़क जाएगा. संयुक्त राष्ट्र (United Nation) ने साल 2022 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) के अनुमान को 6.7 फीसदी से घटाकर 4.6 फीसदी कर दिया है.

UN ने गुरुवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि यूक्रेन (Ukraine) में जारी जंग के कारण भारत (India) की ऑयल सप्लाई प्रभावित हो सकती है और इसकी कीमतों में उछाल आ सकता है.

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) की वजह से व्यापार से जुड़े प्रतिबंध, खाद्य मुद्रास्फीति और वित्तीय मोर्चे पर स्थिरता की चिंता जैसे पहलू भी भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं.

ग्लोबल GDP 2.6% रहने का अनुमान

यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा. यूनाइटेड नेशन कॉनफ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डिवलपमेंट (UNCTAD) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यूक्रेन संकट की वजह से आर्थिक नीतियों में बड़े बदलाव आए हैं. जिसकी वजह से ग्लोबल इकॉनमी पर भी असर पड़ेगा. विकास दर के अनुमान को 3.6 फीसदी से घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया गया है.

रूस में भारी मंदी की आशंका

युद्ध की वजह से रूस (Russia) पर दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ युद्ध में उसका खजाना खाली हो रहा है वहीं दूसरी तरफ रूस को आर्थिक प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ करा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रूस इस साल गहरी मंदी का सामना कर सकता है.

रूस की अर्थव्यवस्था में 7.3 फीसदी की गिरावट आ सकती है जबकि पहले इसके 2.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया था.

अमेरिका और चीन का क्या होगा ?

रिपोर्ट में अमेरिका की विकास दर के अनुमान को भी 3 फीसदी से घटा कर 2.4 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, चीन की GDP ग्रोथ के भी 5.7 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी रहने का अनुमान है.

वहीं पश्चिमी यूरोप और मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ देशों की ग्रोथ रेट भी सुस्त पड़ सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Mar 2022,12:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT