Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget 2023 LIVE: मिडिल क्लास, महिलाओं, बुजुर्गों को सौगात, 7 लाख तक टैक्स नहीं

Budget 2023 LIVE: मिडिल क्लास, महिलाओं, बुजुर्गों को सौगात, 7 लाख तक टैक्स नहीं

Union Budget 2023 Live Updates: केंद्रीय बजट 2023 से जुड़े तमाम LIVE अपडेट्स और खबरें यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Union Budget 2023 Live in Hindi</p></div>
i

Union Budget 2023 Live in Hindi

(फोटो: PTI)

advertisement

Nirmala Sitharaman Budget 2023-24 Speech Live Updates in Hindi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लोकसभा में देश का 75वां बजट पेश किया. ये बजट मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी. 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी.  इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी. युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.

(Union Budget 2023 से जुड़े सवाल? 3 फरवरी को राघव बहल के साथ हमारी विशेष चर्चा में मिलेंगे सवालों के जवाब. शामिल होने के लिए द क्विंट मेंबर बनें)

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

  • 7 लाख रुपए तक आय में नहीं लगेगा टैक्स

  • बजट की 7 प्राथमिकता-सप्तऋषि

  • रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान

  • देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

Budget 2023 Live Updates: बजट से पहले राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

Budget 2023 Live Updates: बजट से पहले हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 516 अंक बढ़ा

बजट से पहले बाजार से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 516.97 अंक उछलकर 60,066.87 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 153.15 अंक चढ़कर 17,815.30 पर पहुंच गया है.

Budget 2023 Live Updates: संसद भवन पहुंची निर्मला सीतारमण, थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक

बजट से पहले कैबिनेट की बैठक होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंच गई हैं. कैबिनेट से मंजूरी के बाद वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करेंगी.

Budget 2023 Live Updates: क्या बढ़ेगी इनकम टैक्स की लिमिट,सैलरीड क्लास को बजट से क्या उम्मीद?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज आम बजट पेश करने वाली हैं. हर बार की तरह इस बार भी सबको आने वाले बजट (Budget 2023) से काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में वेतनभोगी (Salaried Person) कर्मचारियों को भी इस बजट से उम्मीद होगी की सरकार उन्हें कुछ रियायत दे सकती है. उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि नए बजट 2023 में सैलरीड क्लास पर टैक्स का भार कम हो सकता है. वित्त मंत्री ने हाल ही में कहा था कि वो मिडल क्लास की परेशानियों को समझती हैं. और सरकार उनके लिए जरूर काम करेगी. आइए जानतें हैं कि नए बजट में क्या खास हो सकता है.

Budget 2023 Live Updates: बजट में बेरोजगार, किसान और मिडिल क्लास को क्या मिलेगा?

देश के बरोजगार, किसान, महंगाई की मार झेल रहा मिडिल क्लास और छोटे व्यापारी मोदी सरकार 2.0 के आखिरी पूर्ण बजट से उम्मीद लगाए बैठे हैं. अर्थशास्त्रियों का एक वर्ग मानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था 'रोजगार विहीन विकास' के रास्ते पर है. देश के बेरोजगारों के सामने बेरोजगारी पर सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के डराते आंकड़े हैं. वो उम्मीद कर रहे होंगे कि जब वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी तो उसमें कंस्ट्रक्शन और MSME जैसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाले सेक्टरों का खास ख्याल रखेंगी.

2016 में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था. यह वादा कितना पूरा हुआ इसपर तो साफ-साफ जवाब सरकार भी नहीं दे रही है लेकिन बजट 2023-24 में उसके पास इस दिशा में एक और कोशिश करने का मौका जरूर होगा. 

Budget 2023 Live Updates: बजट में क्या घर खरीदारों को मिलेगी राहत?

घर खरीदारों को भी बजट से उम्मीदें हैं. जानकारों का कहना है कि सरकार को लोगों को किफायती आवास मुहैया कराने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए. 2020 के बाद कोरोना महामारी की वजह से इस सेक्टर को भी काफी नुकसान पहुंचा, लाखों लोगों की नौकरी चली गई, जिससे घर खरीदने की संख्या भी कम हुई और वहीं इस सेक्टर के लोगों को भी मार पड़ी.

Budget 2023 Live Updates: रेलवे सेक्टर में क्या चाहते हैं लोग?

लोगों को उम्मीद है कि इस बार के बजट सें यात्रियों की सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जाएगा, उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार रेलवे के बजट में 20 फीसदी तक का इजाफा करेगी. इससे पहले बजट पूर्व बैठक में रेलवे बोर्ड ने वित्त मंत्रालय बजट एलोकेशन में 25-30 फीसदी अधिक फंड की मांग की है. ऐसे में इस बार सरकार रेल मंत्रालय को बजट में करीब 2 ट्रिलियन का फंड दे सकती है. बजट से पहले रेलवे से जुड़े कई सेक्टरों में उत्साह का माहौल है. रेल यात्रियों की ओर से कई तरह की मांगें भी रही हैं.

Budget 2023 Live Updates: बजट से पहले संसद में कैबिनेट की बैठक शुरू

केंद्रीय बजट पेश होने से पहले संसद भवन में कैबिनेट की बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. इस बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी.

Budget 2023 Live Updates: 2023-24 में देश का विकास दर 6.5% रहने का अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने केंद्रीय बजट से पहले मंगलवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया है. इस सर्वे के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में 7% जबकि 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है. आर्थिक सर्वे के अनुसार, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

Budget 2023 Live Updates: बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंची

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में लोकसभा में बजट पेश करेंगी. इससे पहले बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंच चुकी हैं.

Budget 2023 Live Updates: बजट से जुड़ी रोचक बातें

Budget 2023 Live Updates: कैबिनेट बैठक खत्म, बजट को मिली मंजूरी

थोड़ी देर में बजट पेश होगा. कैबिनेट से बजट को मंजूरी मिल गई है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई.

Budget 2023 Live Updates: यह बजट सबसे अच्छा बजट होगा- प्रह्लाद जोशी

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बजट से पहले कहा कि यह बजट सबसे अच्छा बजट होगा. ये बजट गरीब और मध्यम वर्ग के पक्ष में रहेगा.

Budget 2023 Live Updates: राष्ट्रपति के अभिभाषण में तो कुछ नहीं दिखा अब बजट देखते हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में तो कुछ नहीं दिखा अब बजट देखते हैं.

Budget 2023 Live Updates: मोदी सरकार का अंतिम बजट संसद में पेश होगा- श्रीनिवास बी वी

Budget 2023 Live Updates: संसद में निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. उनका बजट भाषण शुरू हो गया है.

Budget 2023 Live Updates: 'अमृतकाल' का पहला बजट- निर्मला सीतारमण

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह 'अमृतकाल' का पहला बजट है.

Budget 2023 Live Updates: 9 साल में 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी इकनॉमी बना भारत- निर्मला सीतारमण

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत 9 साल में 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी इकनॉमी बना है. चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट 7% रहने का अनुमान है. भारतीय इनकॉमी सही दिशा में जा रही है.

Budget 2023 Live Updates: सरकार के तीन फोकस एरिया

  1. नागरिकों को अवसर देना

  2. ग्रोथ और नौकरी पैदा करने पर जोर

  3. आर्थिक स्थिरता मुहैया कराना

Budget 2023 Live Updates: निर्मला सीतारमण ने बताईं बजट की 7 प्राथमिकता-सप्तऋषि

  1. समावेशी विकास

  2. वंचितों को वरीयता

  3. बुनियादी ढांचे और निवेश

  4. क्षमता विस्तार

  5. हरित विकास

  6. युवा शक्ति

  7. वित्तीय क्षेत्र

Budget 2023 Live Updates: कृषि कर्ज लक्ष्य-20 लाख करोड़- सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि कृषि कर्ज का लक्ष्य 20 लाख करोड़ है. सरकार का मछली पालन को बढ़ावा देने पर जोर है. इसके साथ ही कृषि को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता पर भी फोकस है. वित्त मंत्री ने विकेंद्रीकृत स्टोरेज सुविधाएं बनाने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि, डेयरी, और मछली पालन सहकारिता संस्थाएं बनाएंगे.

Budget 2023 in Hindi Live: वित्त मंत्री ने बजट में 157 नये नर्सिंग कॉलेज खोलने का ऐलान किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में हेल्थ एजुकेशन और स्किलिंग पर जोर दिया है. उन्होंने देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का ऐलान किया है.

Budget 2023 in Hindi Live: बजट की पहली प्राथमिकता- सबका साथ-विकास

  • महिला, किसान-वंचितों को वरियता

  • जम्मू-कश्मीर पर फोकस

  • खेती के लिए डिजिटल इंफ्रा

  • कृषि विकास फंड बनेगा

  • आत्मनिर्भर क्लीन प्लांट कार्यक्रम

  • मिलेट्स के लिए ग्लोबल हब

Budget 2023 in Hindi Live: बजट की दूसरी प्राथमिकता- आखिरी मील तक पहुंचना

  • महात्वाकांक्षी ब्लॉग योजना लागू की है

  • सेहत, शिक्षा, वित्तीय, बुनियादी सरंचना

  • PVTG विकास मिशन के तहत

  • आदिवासियों के लिए सुविधाओं को निर्माण

  • घर, पेयजल, शिक्षा, पोषण, सड़क, टेलीकॉम कनेक्शन

  • मिशन के लिए तीन साल में 15000 करोड़ देंगे

  • 740 मॉडल एकलव्य स्कूलों के लिए

  • 38,800 शिक्षकों, स्टाफ की भर्ती होगी

  • बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी 

  • पीएम आवास योजना के लिए 79000 करोड़

    66% की वृद्धि

  • घर, पेयजल, शिक्षा, पोषण, सड़क, टेलीकॉम कनेक्शन के लिए तीन साल में 15000 करोड़ देंगे

Budget 2023 in Hindi Live: बजट की तीसरी प्राथमिकता- इंफ्रा और निवेश

  • कैपिटल निवेश-10 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य

  • लगातार तीसरे साल इजाफा

  • 33% का इजाफा

  • ये जीडीपी का 3.3% है

  • 2019-2020 से तीन गुना है

  • कैपिटल निवेश के लिए राज्यों को मदद

  • एक साल और 50 साल के लिए ब्याज मुक्त लोन

Budget 2023 in Hindi Live: रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान

बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है. जोकि 2013-2014 से 9 गुना ज्यादा है. 2013 में रेलवे के लिए करीब 63,363 करोड़ रुपये के बाजट का प्रावधान किया गया था. साल 2022 में रेलवे को 1.4 लाख करोड़ का बजट मिला था.

Budget 2023 in Hindi Live: बजट की चौथी प्राथमिकता- क्षमता विस्तार

  • भविष्य के लिए सस्टेबेल शहर

  • ये नेशनल हाउसिंग बैंक से मैनेज होगा

  • टीयर 2,3 शहरों में विकास के लिए फंड होगा

  • हर साल 10,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे

  • मैनहोल से मशीन होल मोड में जाएंगे

Budget 2023 in Hindi Live: जन विश्वास बिल के तहत 42 केंद्रीय कानूनों में संशोधन होगा

  • जन विश्वास बिल के तहत 42 केंद्रीय कानूनों में संशोधन होगा

  • AI को कारगर बनाने के लिए तीन केंद्र बनेंगे

  • नेशनल डेटा गर्वनेंस पॉलिसी बनाई जाएगी

  • KYC प्रक्रिया को आसान किया जाएगा

  • पहचान पत्र और पते के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन

  • कारोबारियों के लिए PAN मुख्य पहचान पत्र होगा

  • इससे इज ऑफ डुइंग बिजनेस होगा

  • कारोबारियों के लिए टैक्स रिटर्न भरने को आसान किया जाएगा

  • कोविड के समय MSME के डिफाल्ट का 95% सरकार देगी

  • करारों के विवाद सुलझाने के लिए वॉलेंटरी स्कीम लाएंगे

Budget 2023 in Hindi Live: ई-कोर्ट प्रोजेक्ट का फेज 3 लाया जाएगा

  • इसके लिए 7000 करोड़ का प्रावधान

  • फिनटेक सेवाओं में विस्तार लाया जाएगा

  • MSME, बड़े कारोबार और चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए डिजि लॉकर

  • 5G के विकास के लिए 100 लैब बनेंगे

  • लैब में बनने वाले हीरों को बढ़ाव देने के लिए एक रिसर्च और विकास ग्रांट दिया जाएगा

  • ये ग्रांट पांच साल के लिए होगा

Budget 2023 in Hindi Live: बजट की पांचवीं प्राथमिकता-ग्रीन ग्रोथ

  • हाल ही में नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन 19700 करोड़ के फंड से लॉन्च किया गया

  • हमारा लक्ष्य - 2030 तक सालाना 5MMT

  • ग्रीन ग्रोथ पर कैपिटल निवेश के लिए 35 हजार करोड़ खर्च करेंगे

  • लद्दाख से 13 GW ग्रीन एनर्जी बनाने के लिए 20700 करोड़ खर्च किए जाएंगे

  • ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम लाएंगे-ताकि कंपनियां पर्यावरण का ख्याल रखें

Budget 2023 in Hindi Live: बजट में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

  • गोवर्धन स्कीम-500 नए वेस्ट टू वेल्थ प्लांट बनेंगे

  • 200 कंप्रेस्ड बायो गेस्ट प्लांट होंगे

  • 300 कलस्टर बनेंगे

  • 10,000 करोड़ खर्च करेंगे

  • 1 करोड़ किसानों को नेचुरल खेती के लिए प्रोत्साहित करेंगे

  • मिष्टी प्रोग्राम

  • मैंग्रो पौधरोपण स्कीम

  • मनरेगा, कैंपा फंड के जरिए लागू करेंगे

Budget 2023 in Hindi Live: वित्त मंत्री का ऐलान, देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे.

Budget 2023 in Hindi Live: बजट की छठी प्राथमिकता- यूथ पावर

  • पीएम कौशल योजना 4.0 लॉन्च होगा

  • इससे तीन साल में लाखों युवाओं को ट्रेन किया जाएगा

  • नए युग के पेशों के लिए ट्रेन किया जाएगा

  • जैसे-कोडिंग, AI, रोबोटिक्स, ड्रोन आदि

  • 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनेंगे

  • यूनिफाइड स्किल इंडिया प्लेटफॉर्म बनेगा

  • 47 लाख युवाओं को डीबीटी के तहत स्टाइपेंड दिया जाएगा

Budget 2023 in Hindi Live: पर्यटन को लेकर बजट में बड़े ऐलान

  • 50 जगहों को चैलेंज मोड में विकसित किया जाएगा

  • 'देखो अपना देश प्रोग्राम' को बढ़ावा देंगे

  • थीम बेस्ट पर्यटन को बढ़ावा देंगे

  • सीमांत गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देंगे

  • राज्य की राजधानियों या प्रमुख शहरों में यूनिटी मॉल को बढ़ावा देंगे

  • यहां एक जिला-एक उत्पाद, हस्तकला को बढ़ावा दिया जाएगा

  • यहां दूसरे राज्योंके उत्पाद भी होंगे

Budget 2023 in Hindi Live: बजट की 7वीं प्राथमिकता- वित्त क्षेत्र

  • MSME के लिए कर्ज-फंड में 9000 करोड़ देंगे

  • कुल मिलाकर 2 लाख करोड़ का कर्ज उपलब्ध होगा

  • नेशनल फाइनेंशियल इन्फोर्मेशन रजिस्ट्री बनेगी

  • वित्तीय कानूनों का रिव्यू होगा

  • GIFT-IFSC के लिए दोहरी रेग्यूलेशन को खत्म किया जाएगा

  • सिंगल विंडो सॉल्यूशन की कोशिश होगी

Budget 2023 in Hindi Live: महिलाओं के लिए बजट में बड़ा ऐलान

  • दो साल के लिए एक बार महिला सम्मान बचत पत्र जारी होगा

  • 2 लाख तक जमा कर पाएंगी महिलाएं

  • 2 साल तक होगा फिक्स 7.5% ब्याज मिलेगा

Budget 2023 in Hindi Live: वित्त वर्ष 2022-23 में 6.4% राजकोषीय घाटा

वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4% है. 2023-2024 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.9% रहने का अनुमान है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Budget 2023 in Hindi Live: बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐलान

  • सेविंग्स स्कीम में अधिकतम जमा 15 लाख के बजाय 30 लाख कर पाएंगे

  • मासिक - सिंगल खाता 4.5 लाख के बजाय 9 लाख जमा कर पाएंगे

  • मासिक - ज्वाइंट खाता-9 के बजाय 15 लाख ज्वाइंट अकाउंट में जमा कर पाएंगे

Budget 2023 in Hindi Live: बजट में बैंकिंग सेक्टर के लिए बड़े ऐलान

  • निवेशकों की सुरक्षा के लिए कानूनों में बदलाव होगा

  • सिक्योरिटी मार्केट की क्षमता के लिए SEBI पहल करेगा

  • डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाएंगे

  • एक आईटी पोर्टल बनेगा

Budget 2023 in Hindi Live: इनकम टैक्स में छूट, 7 लाख रुपए तक आय में नहीं लगेगा टैक्स

Budget 2023 in Hindi Live: इनकम टैक्स में छूट, 7 लाख रुपए तक आय में नहीं लगेगा टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर छूट की सीमा को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये करने की घोषणा की.

Budget 2023 in Hindi Live: बजट में क्या सस्ता, क्या महंगा हुआ?

  • खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे

  • इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे

  • विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी. 

  • देशी किचन चिमनी महंगी होगी

  • कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे.

  • सिगरेट महंगी होगी

Budget 2023 in Hindi Live: निर्मला सीतारमण ने 1 घंटा 25 मिनट में पेश किया बजट

निर्मला सीतारमण का बजट भाषण छोटा रहा. उन्होंने 1 घंटा 25 मिनट में बजट पेश किया.

Budget 2023 in Hindi Live: नए सिस्टम में टैक्स स्लैब

  • 0-3 लाख 0%

  • 3-6 लाख वाले को 5%

  • 6-9 लाख वाले को 10%

  • 9-12 लाख वाले को 15%

  • 12-15 लाख वाले को 20%

  • 15 लाख से ऊपर 30%

Budget 2023 in Hindi Live: इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान

  • 9 लाख सालाना इनकम पर सिर्फ 45000 का टैक्स

  • ये टैक्स में 25% की कमी है

  • 9 लाख सालाना इनकम पर सिर्फ 1.5 लाख का टैक्स

  • ये टैक्स में 20% की कमी है

  • सैलरीड और पेंशनधारकों के लिए नए सिस्टम में- 15.5 लाख या उससे ज्यादा आय वालों के लिए डिडकशन में 52500 रुपये का फायदा होगा.

  • पर्सनल आयकर: नए टैक्स सिस्टम में- 37% से सरचार्ज घटाकर 25%. इससे अधिकतम आयकर दर -39%

  • गैर सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट पर लीव एनकैशमेंट पर टैक्स छूट 3 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया

  • नया टैक्स सिस्टम ही डिफॉल्ट सिस्टम होगा, हालांकि लोग पुराने सिस्टम का भी इस्तेमाल कर पाएंगे

Budget 2023 in Hindi Live: बजट से बाजार गुलजार, सेंसेक्स 980 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,919 पर

बजट से बाजार गुलजार हो गया है. सेंसेक्स 980 अंक बढ़कर फिलहाल 60,534 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 17,919 पर ट्रेड कर रहा है.

Budget 2023 in Hindi Live: सिंगरेट पर टैक्स 16 फीसदी बढ़ा, मोबाइल होगा सस्ता

बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई उत्पादों के शुल्कों में वृद्धि और कटौती की घोषणा की, जिससे कई वस्तुओं की कीमतें बढ़ी-घटेंगी:

  • टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया

  • सरकार मोबाइल फोन निर्माण के लिए कुछ पुर्जों के आयात पर सीमा शुल्क कम किया

  • प्रयोगशाला में बने हीरों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले बीजों पर बुनियादी सीमा शुल्क कम

  • सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए झींगा फीड पर सीमा शुल्क कम करेगी

  • सिगरेट पर टैक्स 16 फीसदी बढ़ा

  • मिश्रित रबड़ पर मूल आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया

  • सोने की छड़ों से बनी वस्तुओं पर बुनियादी सीमा शुल्क बढ़ा दिया गया है

  • किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी की गई

Budget 2023 in Hindi Live: बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है- फारूक अब्दुल्ला

बजट पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है. डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना अब हम इसपर बात करेंगे जब मौका आएगा.

Budget 2023 in Hindi Live: कांग्रेस सासंद कार्ति चिदंबरम ने टैक्स कटौती का स्वागत किया

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है. टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है. लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है.

Budget 2023 in Hindi Live: बजट से बाजार गुलजार, सेंसेक्स 1100 अंक बढ़कर 60 हजार के पार

बजट से शेयर बाजार बमबम हो गया है. सेंसेक्स 1100 अंक बढ़कर 60 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं निफ्टी 260 अंक बढ़कर 18 हजार के करीब पहुंच गई है.

Budget 2023 in Hindi Live: आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है- गौतम गंभीर

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है. मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी.

Budget 2023 in Hindi Live: रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपए आवंटित

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

Budget 2023 in Hindi Live: बजट में कुछ बुनियादी सवालों के जवाब बाकी रह गए- शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि केंद्रीय बजट 2023 में कुछ अच्छी बातें हैं लेकिन मनरेगा, गरीब ग्रामीण श्रम, रोजगार और महंगाई का कोई जिक्र नहीं है. कुछ बुनियादी सवालों के जवाब बाकी रह गए.

Budget 2023 in Hindi Live: हम बहुत खुश हैं कि इतना अच्छा बजट पेश किया गया है- किरेन रिजिजू

Budget 2023 in Hindi Live: ये बजट अमृतकाल में ये हमारा रोडमैप- प्रह्लाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मुझे लगता है अमृतकाल में ये हमारा रोडमैप है, हम दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था को 10वें से 5वें स्थान पर ले आए, इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता

Budget 2023 in Hindi Live: बजट के जरिए आगे बढ़ने की कोशिश की गई है- वीके सिंह

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है. इसके अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है.

Budget 2023 in Hindi Live: अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी है- मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी है, ये समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है. विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर में राहत दी गई है, जो टैक्स स्लैब बनाया गया है वो राहत देने वाला है. युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक सभी को इस बजट में राहत दी गई है.

Budget 2023 in Hindi Live: ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है- मनोज झा

बजट के बाद RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें. संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा. रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की. ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है.

Budget 2023 in Hindi Live: ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है- डिंपल यादव

एसपी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है. किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है. रेलवे को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है. आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है. ये बहुत ही निराशाजनक बजट है.

Budget 2023 in Hindi Live: इस बजट से केवल एक वर्ग के लोगों को लाभ होगा- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कहा कि गरीब वंचित रहेंगे, जबकि इस बजट से केवल एक वर्ग के लोगों को लाभ होगा.

Budget 2023 in Hindi Live: बजट से मजबूत नींव का निर्माण होगा- पीएम मोदी

बजट पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. ये बजट वंचितों को वरीयता देता है. ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि PM-Vikas से हमारे करोड़ों 'विश्वकर्माओं' के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

Budget 2023 in Hindi Live: इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से रोजगार के अवसर पैदा होंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400% से ज्यादा की वृद्धि की गई है. इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा. यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी के लिए आय के नए अवसर पैदा करेगा.

Budget 2023 in Hindi Live: ये बजट निल बट्टा सन्नाटा है, बिहार के लिए कुछ नहीं है- तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट निल बट्टा सन्नाटा है, बिहार के लिए कुछ नहीं है. केंद्र में बिहार के जितने सांसद हैं उन्हें शर्म से डूब जाना चाहिए. किसानों के लिए, रेलवे के लिए कुछ नहीं है. UPA की सरकार में बिहार को जितना दिया जाता था क्या इस सरकार ने दिया?

Budget 2023: यह बजट देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं करता- केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह बजट देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं कर रहा है जो कि महंगाई और बेरोजगारी है. इसमें केवल फैंसी घोषणाएं थीं जो पहले भी की गई थीं लेकिन कार्यान्वयन के बारे में क्या? पीएम किसान योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हुआ किसानों को नहीं.

Budget 2023: बजट भारत के गरीब लोगों को समर्पित है- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि "इस बजट में मध्यम वर्ग, जनजातीय वर्ग, रोजगार सृजन आदि की चिंता की गई है. यह बजट भारत के गरीब लोगों को समर्पित है. ये सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास, सबको साथ लेकर चलने वाला बजट है."

Budget 2023: बजट में गरीब लोगों के लिए कुछ भी नहीं है- कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 3-4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया. बजट में गरीब लोगों के लिए और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नहीं है. नौकरियों, सरकारी रिक्तियों और मनरेगा को भरने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.

Budget 2023: "हमने MSME को राहत दी है"- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण,पर्यटन पर जोर दिया गया. हम फिनटेक, औद्योगीकरण,डिजिटल अर्थव्यवस्था को भारत की डिजिटल शक्ति के रूप में देख रहे हैं. कृषि ऋण में काफी वृद्धि हुई है, व्यक्तिगत आय कर सुनिश्चित करना जिसमें बदलाव देखा गया है और यह लंबे समय बाद हुआ है.

पूंजी निवेश को एक बड़ा कदम देता है, यह एमएसएमई में भी शामिल होता है क्योंकि वे विकास के इंजन हैं, यह पूंजी निवेश को बनाए रखता है और निजी क्षेत्र को भी एक धक्का देता है जबकि व्यक्तियों और मध्यम वर्ग को कर राहत भी देता है.
केंद्रीय वित्त मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि कृषि ऋण के लिए 20 लाख रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही, पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत एक उप-योजना यह सुनिश्चित करती है कि तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग इससे लाभान्वित होने जा रहे हैं.

Budget 2023: "स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण घोषणा हुई"-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण घोषणा हुई. स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसंधान करने वालों के लिए सरकारी लैब खोल जाएगी. देश जब आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब सिकलसेल एनीमिया से मुक्त हो.

हमारे जनजातीय जनसंख्या में सिकलसेल एनीमिया एक बहुत बड़ी बीमारी है. इस बजट में घोषणा की गई है कि सिकलसेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा और 2047 तक इसे खत्म किया जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, दिल्ली

Budget 2023: "देश के बजट से पंजाब गायब है"- भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पहले गणतंत्र दिवस से पंजाब गायब था, अब देश के बजट से पंजाब गायब है. पंजाब बॉर्डर स्टेट है, जिसके तहत BSF को अपग्रेड करने और राज्य के बाकी कार्य के लिए 1,000 करोड़ रुपए की मांग की गई थी लेकिन उसका कोई जिक्र नहीं किया गया.

नई फसल पर कोई MSP नहीं दी गई. पराली जलाने की समस्या पर 1500 रुपए प्रति एकड़ केंद्र से मांगे गए थे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

Budget 2023: "वंदे भारत ट्रेनों के उत्पादन को नया रूप दिया जाएगा"- रेलमंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपये आवंटित किया गया है, यह एक बड़ा बदलाव है और यह यात्रियों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1275 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेनों के उत्पादन को नया रूप दिया जाएगा.

अब ICF चेन्नई के अलावा, वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण हरियाणा के सोनीपत और महाराष्ट्र के लातूर में किया जाएगा और यह पीएम मोदी के हर कोने को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने के सपने को पूरा करेगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

उन्होंने आगे कहा कि सौ 5G लैब बनेंगे, आगामी 2-3 वर्ष के अंतर्गत भारत टेलीकॉम तकनीक का निर्यातक बनेगा. आत्मनिर्भर भारत के तहत 4G-5G को BSNL में रोलआउट किया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक के उत्पादन के तहत मोबाइल फोन में लगने वाले लेंस में रियायत मिली है.

AI के लिए भारत में जितनी भी प्रतिभाएं मौजूद हैं उसके लिए 4 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा हुई है, जिसमें हम AI का कैसे इस्तेमाल कर सकें इसकी जानकारी मिलेगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर बोलते हुए कहा कि ये बजट नए भारत की समृद्धि का नया संकल्प है. वर्तमान केंद्रीय बजट समाज के हर वर्ग की आशाओं और भारत जैसी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की समग्र उत्थान की अपेक्षाओं की पूर्ति करने वाला है. बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

Budget 2023 का असर सभी क्षेत्रों के लोगों पर बहुत अच्छा पड़ेगा- पीयूष गोयल

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आज पेश किए गए बजट पर बात करते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को बनाया है, इसका असर सभी क्षेत्रों के लोगों पर बहुत अच्छा पड़ेगा. रक्षा, रेलवे और चिकित्सा क्षेत्रों के लिए यह रिकॉर्ड बजट है.

यह बजट 140 करोड़ भारतीयों को छूएगा और बेहतर भविष्य के लिए उनके जीवन को प्रभावित करेगा और भारत को एक ऐसे देश के रूप में बड़े आत्मविश्वास के साथ अमृत काल में प्रवेश करने के लिए तैयार करेगा, जो भारत को एक ऐसा राष्ट्र बनाने की योजना पर काम कर रहा है जहां अर्थव्यवस्था बढ़ने के साथ हर कोई बढ़ता है.

Budget 2023:"हमें प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों का धन्यवाद करना चाहिए"- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ये विकास कराने वाला बजट है. पिछले 2 सालों में हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आज हमें प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों का धन्यवाद करना चाहिए. आज हम कोरोना से पहले वाली आर्थिक गतिविधि पर आ गए हैं. इसमें सरकारी नीतियों और बजट ने सहयोग किया है.

Budget 2023:"बजट से गरीब को फायदा नहीं हुआ है"- पी. चिदंबरम

कांग्रेस सांसद व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि इस बजट से किसे फायदा हुआ है? निश्चित रूप से, गरीब को नहीं, नौकरी की तलाश कर रहे युवा को नहीं, नौकरी से निकाले जाने वाले युवा को नहीं, करदाता को नहीं और गृहिणी को भी नहीं.

Budget 2023:"इसे निर्मला जी का निर्मम बजट कहा जा सकता है"- भूपेश बघेल

बजट पर बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसे निर्मला जी का निर्मम बजट कहा जा सकता है. इस बजट को चुनाव को देखते हुए बनाया गया है. इसमें किसी को कोई सहुलियत नहीं दी गई है. पहले एयरपोर्ट के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए दिए गए और फिर उसे निलाम कर दिया गया.

क्या उसी तर्ज पर रेलवे के लिए भी पैसा दिया जाएगा और उसे भी निजी हाथों में बेच दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2023,09:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT