Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स का होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी

जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स का होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी

Merge की गई कंपनी में ज़ी की 47.07 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि सोनी इंडिया की 52.93 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स इंडिया का होगा विलय</p></div>
i

जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स इंडिया का होगा विलय

The Quint 

advertisement

'ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Network India) का विलय होगा. 22 सितंबर मीडिया कंपनी द्वारा एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार एक विलय सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं.'

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक में जी एंटरटेनमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बीच विलय को मंजूरी दे दी.

सोनी इंडिया की होगी ज्यादा हिस्सेदारी

पुनीत गोयनका इकाई के प्रबंध निदेशक(MD) और सीईओ (CEO) बने रहेंगे. एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनी इंडिया के पास अधिकांश निदेशकों को नियुक्त करने का अधिकार होगा.

जी एंटरटेनमेंट के एक बयान में कहा गया है कि मर्ज की गई कंपनी में जी की 47.07 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि सोनी इंडिया की 52.93 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

आर गोपालन, ज़ी एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष ने एक बयान में कहा

"बोर्ड का मानना ​​​​है कि इस विलय से ZEEL को और लाभ होगा. विलय की गई इकाई का मूल्य और दोनों समूहों के बीच खींचे गए अपार तालमेल से न केवल व्यापार वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शेयरधारकों को इसकी भविष्य की सफलताओं का लाभ उठाने में भी मदद मिलेगी,"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जी ने एक बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने न केवल वित्तीय मानकों पर, बल्कि रणनीतिक मूल्य पर भी विलय का मूल्यांकन किया है. बोर्ड इस नतीजे पर पहुचा है कि विलय सभी शेयरधारकों और स्टेकहोल्डर्स के हित में साबित होगा.

यह विलय साउथ एशिया में एक लीडिंग मीडिया और मनोरंजन कंपनी के रूप में उच्च विकास और लाभ हासिल करने की ZEEL की रणनीति के अनुरूप है.

बोर्ड ने जरूरी प्रक्रिया शुरू करने के लिए ZEEL के प्रबंधन को अधिकृत किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT