Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zomato IPO कब आएगा,जानिए कितनी है कंपनी की कीमत,कहां-कहां कारोबार?

Zomato IPO कब आएगा,जानिए कितनी है कंपनी की कीमत,कहां-कहां कारोबार?

जोमैटो 10,000 शहरों में अपनी सेवा दे रही है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
Zomato expected to file draft prospectus by April
i
Zomato expected to file draft prospectus by April
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

जोमैटो के बहुप्रतीक्षित IPO के बारे में आखिरकार कुछ ठोस खबर आती दिख रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में करीबी सूत्रों के हवाले से इशू आने के संभावित समय को बताया गया है. कंपनी अगर अनुमानित समय पर IPO ले आती है तो यह पब्लिक इशू लाने वाली भारत के इंटरनेट जगत की पहली कुछ कंपनियों में शामिल हो जाएगी.

IPO का संभावित इशू साइज 650 मिलियन डॉलर यानी करीब 4700 करोड़ है.

अगले महीने फाइल हो सकता है ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अगले माह SEBI के साथ अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल कर सकती है. यह IPO लाने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण कदम होता है. SEBI को इशू से अगर कोई आपत्ति नहीं हो, तो यह प्रकिया आगे बढ़ती है. फिर कंपनी प्राइस बैंड, इत्यादि तय करती है तथा एक्सचेंज को इशू की जानकारी देती है. सूत्र के अनुसार सितम्बर के अंत तक जोमैटो लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी तक इसको लेकर चर्चा जारी है और संभावित समय में बदलाव भी संभव है.

बीते वर्ष सितम्बर में जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने अपने एम्प्लॉइज को संदेश में कहा था कि कंपनी 2021 की पहली छमाही में IPO लाने की तैयारी में है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

10 हजार शहरों में जोमैटो

जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्टार्टअप है. डिलीवरी के अलावा यह वेबसाइट पर विभिन्न रेस्टोरेंट के मेन्यू भी उपलब्ध कराती है. जोमैटो वेबसाइट के अनुसार 2008 में शुरू होने वाली यह कंपनी वर्तमान में 24 देशों के करीब 10,000 शहरों में अपनी सेवा दे रही है. कंपनी के वर्तमान एम्प्लॉइज की संख्या करीब 5,000 है. भारत में जस्ट डायल और इंफो एज, इत्यादि कुछ कंपनियों के अलावा ज्यादातर इंटरनेट स्टार्टअप कंपनियों ने खुद को अब तक लिस्ट नहीं कराया है. मेकमाईट्रिप ने 2010 में अपना IPO US नैसडैक में लांच किया था.

जोमैटो के अलावा फ्लिपकार्ट, बिगबास्केट, पॉलिसीबाजार, पेटीएम, इत्यादि कंपनियां भी आने वाले दिनों में IPO ला सकती हैं.

कई बड़े नामों का समर्थन

जोमैटो के वर्तमान निवेशकों में अनेकों बड़े नाम शामिल है. इस सूची में अलीबाबा की एंट फाइनेंशियल के अलावा टाइगर ग्लोबल, इंफो एज, इत्यादि शामिल हैं. हाल ही में कंपनी को कोरा मैनेजमेंट, फाइडिलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च कंपनी, इत्यादि की तरफ से भी 250 मिलियन डॉलर का बड़ा निवेश मिला है. इस फंडिंग के बाद कंपनी का वैल्यूएशन 5.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT