advertisement
दिल्ली में एक छोटी सी क्लास में 12 बच्चों के सात एक कोचिंग सेंटर शुरू हुआ था 1998 में. आज वही क्लास इतनी बड़ी हो गई है कि इसमें ढाई बच्चे पढ़ते हैं और अब इसे एक बहुत बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. ये कहानी है आकाश की आसमानी कामयाबी की कहानी.
ये साझेदारी भारत में सबसे बड़े और सबसे विश्वसनीय शिक्षा ब्रांडों में से दो को एक साथ लाती है, जिसमें बायजू के कंटेंट और तकनीकी क्षमताओं के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण टेस्ट की तैयारी वाले सेगमेंट में आकाश की विशेषज्ञता शामिल है. इस एकीकरण के बाद बायजू आकाश के विकास में तेजी लाने के लिए आगे निवेश करेगा.
बायजू के संस्थापक और सीईओ बायजू रविंद्रन ने एक बयान में कहा, "हमारी पूरक ताकत हमें क्षमताओं का निर्माण करने, आकर्षक और व्यक्तिगत सीखने के तरीके के साथ सक्षम करेगी. भविष्य में लर्निग हाइब्रिड तरीके से होगी और ये साझेदारी ऑफलाइन और ऑनलाइन सीखने का सबसे अच्छा तरीका पेश करेगी."
AESL के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी ने कहा है कि आकाश इंस्टीट्यूट 'अलग ईकाई' की तरह चलते रहेंगे.
AESL को ब्लैकस्टोन समूह का निवेश प्राप्त है. एशिया अधिग्रहण के सह-प्रमुख और ब्लैकस्टोन में भारत के निजी इक्विटी के प्रमुख अमित दीक्षित ने एक बयान में कहा, "हमने AESL में निवेश किया, क्योंकि यह एक पेशेवर प्रबंधन टीम, बेस्ट-इन-क्लास कॉर्पोरेट प्रशासन और भारत में असाधारण परिणामों के साथ 33 साल के ट्रैक-रिकॉर्ड के साथ अग्रणी शिक्षा ब्रांडों में से एक है."
आकाश इंस्टीट्यूट बाप-बेटे की मेहनत और बिजनेस की समझ का नतीजा है. 1998 में दिल्ली में एक छोटे से कोचिंग सेंटर में 12 बच्चों के एक बैच के साथ शुरू हुआ था. अब 30 सालों से ज्यादा समय के बाद आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) लाखों बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल एग्जाम पास करने में मदद कर चुका है.
जेसी चौधरी ने शुरुआत में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाया था और उन्हें छात्रों को मिलने वाली शिक्षा का स्तर पता था. इसलिए उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों की मदद का फैसला किया.
जल्दी ही 12 बच्चों का बैच 50 में और फिर 500 में बदल गया. धीरे-धीरे आकाश इंस्टीट्यूट पूरे भारत में फैल गया. IIT-JEE और NEET की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए आकाश इंस्टीट्यूट एक भरोसेमंद नाम बन गया था.
2006 में जेसी चौधरी के बेटे आकाश ने उनका साथ देना शुरू किया. अब आकाश AESL के बिजनेस ऑपरेशन्स देखते हैं और जेसी चौधरी बिजनेस से जुड़े फैसले लेते हैं. AESL का सालाना टर्नओवर अब 1200 करोड़ से ज्यादा का हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)