advertisement
अगर आपने अभी तक अपना घर नहीं खरीदा है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर लेना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप पहले की तुलना में बड़ा घर खरीद सकते हैं.
दरअसल केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत मिडल इनकम ग्रुप श्रेणी में आने वाले मकानों के कारपेट एरिया में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.
इस योजना में अब एमआईजी-1 श्रेणी के तहत मकानों के कारपेट एरिया को 90 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 120 वर्ग मीटर किया गया है. वहीं एमआईजी-2 श्रेणी के तहत इस एरिया को 110 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 150 वर्ग मीटर किया गया है.
ये भी पढ़ें- पीएम आवास योजना: आप भी ले सकते हैं अपना घर, मिलेंगे ये तमाम फायदे
इस योजना के तहत एमआईजी-1 श्रेणी में 6 लाख से 12 लाख के बीच सालाना कमाई वालों को 9 लाख रुपये तक का कर्ज मिलता है. इस कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत की रियायत है. इसी प्रकार से एमआईजी-2 श्रेणी के तहत 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को 12 लाख रुपये तक के लोन में ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट है.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना से आप इस तरह उठा सकते हैं फायदा...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)