Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चिदंबरम ने कहा- 3 राज्यों का 17,604 Cr GST बकाया, FM का दावा गलत

चिदंबरम ने कहा- 3 राज्यों का 17,604 Cr GST बकाया, FM का दावा गलत

पूर्व मंत्री ने बताया कि वो और भी दूसरे राज्यों से जीएसटी बकाए का डेटा इकट्ठा कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
पी चिदंबरम 
i
पी चिदंबरम 
(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने राज्यों के जीएसटी बकाए का मुद्दा उठाया है. चिदंबरम ने वित्त मंत्री के उस दावे को खारिज किया जिसमें उन्होंने राज्यों के सभी जीएसटी बकाए को चुकाने की बात कही है. चिदंबरम ने पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बकाए के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि 'आखिर सही क्या है, जवाब कौन देगा?' पूर्व मंत्री ने बताया कि वो और भी दूसरे राज्यों से जीएसटी बकाए का डेटा इकट्ठा कर रहे हैं.

पी चिदंबरम ने जीएसटी बकाए के मुद्दे पर ट्वीट किया-

1 जून 2021 तक पंजाब का जीएसटी बकाया 7393 करोड़ रुपया है. फिर भी वित्त मंत्री ने हाल में ही कहा कि उन्होंने सभी राज्यों का जीएसटी बकाया चुका दिया है. आखिर सही क्या है, जवाब कौन देगा? मैं इस पर और आंकड़े देता हूं. राजस्थान का 31 मार्च तक जीएसटी बकाया 4635 करोड़ रुपये था. ये आंकड़ा मुख्यमंत्री ने केंद्र को लिखे पत्र में दिया था, उसके बाद से मई तक 2507 करोड़ का बकाया और बढ़ गया इस तरह राजस्थान का भी कुल 7142 करोड़ रुपया बकाया है.
पी चिदंबरम, कांग्रेस नेता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूर्व मंत्री ने आगे लिखते हुए कहा कि- 'छत्तीसगढ़ का 1 जून तक बकाया 3069 करोड़ रुपया है. फिर भी वित्त मंत्री दावा करती हैं कि उन्होंने राज्यों का सारा जीएसटी बकाया चुका दिया.'

बढ़ती महंगाई के सवाल को उठा चुके हैं चिदंबरम

एक दिन पहले चिदंबरम ने 14 जून को आए थोक और रिटेल महंगाई के आंकड़ों के पीछे के कारणों का हवाला देते हुए चिदंबरम ने मोदी सरकार की पेट्रोल-डीजल महंगा रखने की नीति को आड़े हाथों लिया था. पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते भाव से लेकर उन्होंने खाद्य महंगाई का मुद्दा उठाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT