Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्लाइट में जल्द मिलेगी फोन कॉल और इंटरनेट सर्फिंग की सुविधा

फ्लाइट में जल्द मिलेगी फोन कॉल और इंटरनेट सर्फिंग की सुविधा

विमान के अंदर मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने की रास्ता साफ हुआ

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Published:
विमान के अंदर फोन और इंटरनेट के इस्तेमाल का रास्ता साफ
i
विमान के अंदर फोन और इंटरनेट के इस्तेमाल का रास्ता साफ
(Photo: फाइल)

advertisement

अब आप प्लेन में सफर करने के दौरान फोन कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. अगले तीन-चार महीनों के दौरान भारतीय एयरस्पेस में उड़ने वाले विमानों में इस सुविधा के बहाल होने की उम्मीद है. दूरसंचार विभाग के एक आला अफसर ने मंगलवार को सरकार की ओर से यह नई सुविधा बहाल करने के फैसले के बारे में जानकारी दी. दरअसल दूरसंचार आयोग ने दूरसंचार विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें विमान में यात्रा के दौरान फोन करने और इंटरनेट सुविधा देने की बात की गई थी.

कुछ पाबंदियों के साथ जल्द मिलेगी मंजूरी

ट्राई (दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) की सिफारिश के मुताबिक एक बार विमान के 3000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के साथ फोन कनेक्टिविटी बहाल हो जाएगी. टेरेस्टेरियल नेटवर्कों से तालमेल बिठाने के लिए कुछ पाबंदियों के साथ उड़ान में फोन और इंटरनेट सेवा को अनुमति दी जाएगी. कोई भी अमूमन विमान टेक-ऑफ के तीन चार मिनट बाद ही 3000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाता है.

ट्राई की सिफारिशों के मुताबिक इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी को प्रमोट करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स से लाइसेंस के तौर पर सालाना एक रुपया फीस लिए जाने की योजना है. हालांकि सरकार ऑपरेटरों की ओर से वसूले जाने वाले शुल्क का मैकेनिज्म तय करने में दखल नहीं देगी.

दुनिया भर में फ्लाइट में इंटरनेट सेवाओं के चार्जेज दूसरी जगहों पर मुहैया इंटरनेट के चार्ज से ज्यादा होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टेलीकॉम ओम्बुड्समैन को भी मंजूरी

बहरहाल, अंतर मंत्रालय टेलीकॉम कमीशन ने विमानों में इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के साथ ही टेलीकॉम ओम्बुड्समैन के गठन की भी मंजूरी दे दी है. दूरसंचार विभाग में शिकायत निवारण मैकेनिज्म है. इसे हर तिमाही में एक करोड़ उपभोक्ताओं की शिकायतें मिलती हैं.

ट्राई ने ओम्बुड्समैन के गठन के लिए अतिरिक्त अधिकार की मांग की है. दूरसंचार आयोग ने इसका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

ओम्बुड्समैन के गठन के लिए ट्राई एक्ट में संशोधन किया जाएगा. ट्राई ओम्बुड्समैन के कामकाज का मैकेनिज्म भी तय करेगा. साथ ही यह भी तय करेगा कि देश में कितने ओम्बुड्समैन बनेंगे.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के विमान में गड़बड़ी की होगी जांच, DGCA ने बनाई कमेटी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT