ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के विमान में गड़बड़ी की होगी जांच, DGCA ने बनाई कमेटी

विमान में ‘जानबूझकर गड़बड़ी’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने घटना की जांच की मांग की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के विमान में आई गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए जांच बिठाई है. डीजीसीए ने चार्टर्ड विमान में तकनीकी गड़बड़ी की घटना की जांच के लिये 2 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है, जिसमें राहुल गांधी सफर कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह घटना गुरुवार को नयी दिल्ली से कर्नाटक के हुबली जा रही उड़ान के दौरान हुई थी. विमान में ‘जानबूझकर गड़बड़ी’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने घटना की जांच की मांग की थी.

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘‘डीजीसीए ने घटना की जांच के लिये 2 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है. जहां एक सदस्य हवाई सुरक्षा निदेशालय से है, वहीं दूसरा सदस्य डायरेक्टरेट ऑफ एयरवर्दीनेस से है.”

अधिकारी ने बताया कि कमिटी को अगले 2-3 हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. जांच के तहत कमिटी कॉकपिट कर्मियों और इंजीनियर को घटना के बारे में पूछताछ के लिये बुलाएगी. अधिकारी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो विमान के ऑपरेशन्स स्टाफ से भी पूछताछ की जा सकती है.

बता दें, गुरुवार को डीजीसीए ने विमान में ‘तकनीकी खराबी’ की पुष्टि की थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था , ‘‘ऑपरेटर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑटो पायलट मोड की गड़बड़ी थी और पायलट ने मैनुअल मोड की ओर बदलाव किया और विमान को सुरक्षित उतारा.” उन्होंने कहा कि ऑटो पायलट मोड के बंद होने की घटनाएं असामान्य नहीं हैं.

कर्नाटक के डीजीपी नीलमणि एन राजू को लिखे पत्र में राहुल गांधी के करीबी सहायक कौशल विद्यार्थी ने कहा था कि मौसम सामान्य था. पत्र में उन्होंने कहा था , ‘‘विमान के संदिग्ध और गड़बड़ प्रदर्शन से यह साफ था कि झटका और विमान का अचानक से नीचे आ जाना सामान्य नहीं था और न ही यह मौसम से संबंधित था, बल्कि ऐसा कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से था.”

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×