Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DA Hiked: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया

DA Hiked: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया

Dearness Allowance Hiked:1 जुलाई 2022 से प्रभावी होगा नया महंगाई भत्ता, केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Published:
<div class="paragraphs"><p>DA Hiked: केंद्रीय कर्मचरियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा,फ्री राशन योजना भी आगे बढ़ी</p></div>
i

DA Hiked: केंद्रीय कर्मचरियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा,फ्री राशन योजना भी आगे बढ़ी

(फोटो: iStock)

advertisement

Dearness Allowance (DA) Hiked By 4%: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) को मूल वेतन के 31 प्रतिशत से 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जो 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी होगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने अगले 3 महीने के लिए PMGKAY (मुफ्त राशन) योजना का विस्तार करने का फैसला किया है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई भत्तों के भुगतान पर कुल 12,852 करोड़ रुपये का बोझ सरकारी खजाने पर पड़ेगा. इस पर 1 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक कुल 8,568 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. महंगाई भत्ता बढ़ोतरी केंद्र सरकार के 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों के लिए फायदेमंद होगी.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 3 महीने के लिए बढ़ाया गया

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी, जिसे मार्च 2022 में छह महीने की और अवधि के लिए बढ़ा दिया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस दौरान कुल 122 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिसंबर 2022 तक खाद्यान्न आवंटन से 80 करोड़ से अधिक लाभार्थी लाभान्वित होंगे.

योजना के पिछले सात चरणों में अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2022 तक 3.91 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए और 1,121 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने महामारी के दौरान मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भूख से न मरे और अब त्योहारों के मौसम में भी ऐसा कर रहे हैं." इस मुद्दे पर कि क्या योजना के तहत वितरण के लिए सरकार के पास गेहूं और चावल का पर्याप्त स्टॉक है, मंत्री ने कहा कि गरीबों के कल्याण को देखना सरकार की जिम्मेदारी है.

(इनपुट- आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT