Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिवाली-छठ के लिए नई ट्रेनें, LPG के बढ़ सकते हैं दाम -आज से हुए ये बदलाव

दिवाली-छठ के लिए नई ट्रेनें, LPG के बढ़ सकते हैं दाम -आज से हुए ये बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेल कंपनियां LPG सिलेंडरों यानी कि रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिवाली-छठ के लिए नई ट्रेनें चलाएगा रेलवे</p></div>
i

दिवाली-छठ के लिए नई ट्रेनें चलाएगा रेलवे

(फोटो: iStock)

advertisement

1 नवंबर यानी आज से कई बदलाव हो जा रहे हैं, जो आम नागरिक के रोजाना जीवन को प्रभावित करेंगे. दिवाली-छठ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बिहार के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, वहीं रसोई गैस के दामों में फिर बढ़ोतरी हो सकती है. क्या हैं ये बदलाव, जानिए.

फिर बढ़ सकते हैं रसोई गैस के दाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेल कंपनियां LPG सिलेंडरों यानी कि रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर सकती हैं. दिल्ली में फिलहाल बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है.

दिवाली-छठ के लिए स्पेशल ट्रेनें

दिवाली और छठ के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें दरभंगा, बरौनी, सहरसा और दूसरे स्टेशनों के लिए नई दिल्ली से चलेंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SBI के पेंशनधारकों के लिए राहत

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1 नवंबर से एक नई सेवा शुरू कर रहा है. इसके तहत, पेंशनधारकों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी. इस सुविधा के जरिये पेंशनधारक वीडियो कॉल से ऐसा कर सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा लेगा शुल्क

अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है, तो आज से आपको बैंकिंग सेवा के लिए एक फीस देनी होगी. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, लोन लेने के लिए अकाउंट धारकों को 150 रुपये देने होंगे. वहीं, बैंक में तीन बार तक मुफ्त में पैसे जमा किए जा सकते हैं, लेकिन इसके बाद पैसे जमा करने के लिए 40 रुपये शुल्क देना होगा. अगर एक लिमिट से ज्यादा बार से पैसे निकालते हैं, तो 100 रुपये शुल्क देना होगा.

OTP से बुक होगी रसोई गैस

अब से रसोई गैस OTP के जरिये बुक की जाएगी. जब यूजर सिलेंडर बुक करेंगे, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. सिलेंडर लेने के लिए ये OTP बताना होगा.

कुछ यूजर्स के लिए बंद हो जाएगा WhatsApp

1 नवंबर से WhatsApp, एंड्रॉयड 4.0.3 आइसक्रीम सैंडविच, iOS 9 और KaiOS 2.5.0 पर चलना बंद हो जाएगा. WhatsApp चलाने के लिए यूजर्स को अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT