advertisement
जीएसटी की वजह से बैंकों की सर्विस महंगी हो सकती है. बैंक चेक बुक, एटीएम कार्ड जैसे सर्विसेज की कीमत वसूल सकते हैं. अभी मिनिमम बैलेंस वाले अकाउंट होल्डर्स को यह सर्विस फ्री में मिल रही है. लेकिन टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से बैंकों को मिले नोटिस के बाद आगे से चेकबुक और एटीएम कार्ड जैसे फ्री सर्विस के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं. इसके साथ ही बैंक सभी सर्विसेज के चार्ज बढ़ा सकते हैं.
ग्राहकों को पिछले सालों के दौरान भेजे गए चेकबुक पर एटीएम कार्ड जैसे सर्विसेज पर बैंकों से रेस्ट्रोस्पेक्टिव टैक्स वसूला जा सकता है. इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ सकता है.
बैंक अब उन अकाउंट होल्डर्स से भी मिनिमम बैलेंस रखने की मांग कर सकते हैं, जिनका नो फ्रील अकाउंट या जीरो बैलेंस अकाउंट है. दरअसल बैंकों पर इन सर्विसेज पर जीएसटी देने का दबाव पड़ रहा है. और अगर उन्हें यह टैक्स देना पड़ा तो आपके लिए बैंकों की सेवाएं महंगी हो सकती है.
टैक्स डिपार्टमेंट ने बैंकों की ओर से भेजी जाने वाली चेकबुक सर्विस और एटीएम कार्ड पर जीएसटी नोटिस भेजा है. इस पर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन बैंक ने पीएमओ से हस्तक्षेप की दरख्वास्त की . लेकिन पीएमओ ने दखल देने से इनकार कर दिया और बैंक एसोसिशन को टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस का जवाब देने को कहा है.
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर ब्लूमबर्गक्विंट को बताया कि बैंक अब इस रकम को जुटाने के लिए सभी सर्विसेज के चार्ज बढ़ाने की सोच रहे हैं. सिर्फ मिनिमम बैलेंस अकाउंट होल्डर से लिए जाने वाले सर्विस चार्ज से नहीं हो सकती
एचडीएफसी बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में उनका बैंक एसोसिशन के संपर्क में है. एसोसिएशन ने यह मामला सरकार में उठाया है. हालांकि बैंकों की ओर से चार्ज अदा न करने के सवाल पर कुछ नहीं कहा.
इनपुट : ब्लूमबर्गक्विंट
ये भी पढ़ें : इंटरनेट सर्विस सस्पेंड! ऐसा भी कहीं होता है क्या?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)