Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी ने लॉन्च किया e-RUPI? जानिए कैसे करेगा काम, क्या हैं फायदे?

पीएम मोदी ने लॉन्च किया e-RUPI? जानिए कैसे करेगा काम, क्या हैं फायदे?

पीएम मोदी ने ई वाउचर पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम e-RUPI लॉन्च किया

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी</strong></p></div>
i

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

(फोटो: @BJP4India/ट्विटर)

advertisement

e-RUPI एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जो इलेक्ट्रॉनिक ब्राउजर पर आधारित है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे लॉन्च किया. इसे भारत की खुद की पहली डिजिटल करेंसी बताया जा रहा है. करेंसी की लॉन्चिंग के साथ इसे डिजिटल इंडिया में एक नए आयाम की तरह देखा जा रहा है.

क्या है e-RUPI?

दरअसल e-RUPI एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम का माध्यम है जो मख्यतः क्यूआर कोड के माध्यम से किसी को लिया - दिया जा सकेगा. यह कैशलैस पेमेंट का एक जरिया है. इसे आप बिना किसी क्रेडिट, डेबिट कार्ड , इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल में ला सकेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि e-RUPI डिजिटल भुगतान के लिए कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा तो देगा ही साथ ही यह ज्यादा पारदर्शी होगा और इसके वितरण में आसानी होगी.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले छह-सात वर्षों में कुछ ऐसे काम किए गए हैं जिनके कारण भारत को डिजिटल दुनिया के क्षेत्र में ताकत मिली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर खुशी जताई कि e-RUPI का शुभारंभ उस समय किया जा रहा है जब भारत अपनी आजादी का 75वें साल का जश्न मना रहा है.

इसके साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल लेनदेन की वजह से जो विकास हुआ है उससे गरीब और छोटे व्यापारी किसान आदिवासियों को सशक्त होने में मदत मिली है.

e-RUPI के फायदे

e-RUPI के वितरण में आसानी होगी. मतलब इसका लेन देन आसानी से किया जा सकेगा.

इसका उपयोग भारत सरकार की कई योजनाओं का फायदा उठाने में भी किया जा सकता है जैसे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कई चीजें खरीदने में इसका इस्तेमाल आसानी से किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT