Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मॉल सेविंग्स इन्वेस्टर के लिए खुशखबरी,PPF-NSC की ब्याज दरें बढ़ी

स्मॉल सेविंग्स इन्वेस्टर के लिए खुशखबरी,PPF-NSC की ब्याज दरें बढ़ी

स्मॉल सेविंग्स स्कीम की अब नई रेट

क्‍व‍िंट हिंदी
कंज्यूमर
Updated:
स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी
i
स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी
(फोटोः द क्विंट) 

advertisement

स्मॉल सेविंग्स स्कीम में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए सरकार ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. केंद्र सरकार ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) और पीपीएफ समेत कई स्मॉल सेविंग स्कीमों के लिए ब्याज दर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.4 प्रतिशत तक बढ़ा दी है.

पिछले कुछ समय से स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में कमी की जा रही थी. लेकिन अब सरकार के इस फैसले से लोगों को फायदा होने की उम्मीद है. अब पीपीएफ और एनएससी पर सालाना 8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्मॉल सेविंग्स स्कीम की नई दरें

स्मॉल सेविंग्स स्कीम के लिए ब्याज दरों को तिमाही के आधार पर नई दरें तय की जाती है. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए विभिन्न स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरें रिन्यू की जाती हैं.

पांच साल के टर्म डिपॉजिट की दरें बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत, रेकरिंग डिपॉजिट की दरें बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन स्कीम की ब्याज दरें बढ़ाकर 8.7 प्रतिशत कर दी गयी हैं. हालांकि सेविंग्स स्कीम के लिए ब्याज दर 4 प्रतिशत बरकरार है.

पीपीएफ और एनएससी पर मौजूदा 7.6 प्रतिशत की जगह अब 8 प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज मिलेगा. किसान विकास पत्र पर अब 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और अब यह 112 सप्ताह में पूरा हो जाएगा. सुकन्या समृद्धि खातों के लिए नई ब्याज दर 8.5 प्रतिशत होगी. एक से तीन साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Sep 2018,02:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT