Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Consumer Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंज्यूमर को झटका, पानी के मनमाफिक दाम वसूल सकते हैं होटल,रेस्त्रां

कंज्यूमर को झटका, पानी के मनमाफिक दाम वसूल सकते हैं होटल,रेस्त्रां

पैकेज्ड पानी के दाम रेस्त्रां और होटल मनमर्जी से तय कर सकते हैं, सुप्रीम कोर्ट के झटके के बाद कंज्यूमर क्या करेगा?

अरुण पांडेय
कंज्यूमर
Updated:
सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक होटल और रेस्त्रां में पैकेज्ड पानी के दाम की एमआरपी से ज्यादा वसूली जायज
i
सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक होटल और रेस्त्रां में पैकेज्ड पानी के दाम की एमआरपी से ज्यादा वसूली जायज
(फोटो: iStock)

advertisement

होटल या रेस्त्रां अगर आपसे बोतलबंद पानी या कहें पैकेज्ड वॉटर के लिए ज्यादा पैसा वसूलते हैं तो तो आपको शिकायत करने के बजाए अपनी जेब ढीली करनी होगी. सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले ने एक तरह से पैकेज्ड खाने के आइटम के लिए एमआरपी से ज्यादा दाम वसूलना सही ठहरा दिया है.

मनमाफिक दाम तय करने की मंजूरी मिलने से होटल मालिक गदगद होंगे. लेकिन कंज्यूमर के लिए यह बड़ा झटका है. सुप्रीम कोर्ट ने एमआरपी से ज्यादा दाम लेने को दंडनीय अपराध मानने की सरकार की दलील खारिज कर दी.

सरकार ने दलील दी थी कि पैकेज्ड आइटम पर एमआरपी से ज्यादा दाम वसूलना माप तौल कानून (लीगल मेट्रोलॉजी कानून) का उल्लंघन है. ऐसा करने पर जेल के साथ 25 हजार रुपए का जुर्माना भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बैंक खातों से आधार लिंक कराने के लिए वक्त ही वक्त

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस रोहिंग्टन नरीमन की बेंच ने आदेश दिया कि माप-तौल कानून में पैकेज्ड आइटम के दाम ज्यादा वसूलना होटल और रेस्त्रां पर लागू नहीं होता. इसलिए पैकेट पर लिखे दाम से ज्यादा वसूली पर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकती.

क्या कोई मिनरल वॉटर पीने होटल जाता है?

अदालत ने कहा कोई भी होटल में मिनरल वॉटर खरीदने नहीं जाता. होटल पैकेज्ड खाने के सामान के साथ अपना सर्विस चार्ज जोड़ सकते हैं. हालांकि उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने अपनी दलील में कहा था कि एमआरपी से ज्यादा दाम लेकर होटल और रेस्त्रां एक तरह से टैक्स चोरी कर रहे हैं. सरकार के मुताबिक होटल वाले लागत मूल्य पर पैकेज्ड वॉटर खरीदते हैं इसलिए अगर एमआरपी से ज्यादा में बेचते हैं तो सरकार को सर्विस टैक्स या एक्साइज ड्यूटी का नुकसान है.

कंज्यूमर तो बेचारा रह गया

पैकेज्ड पानी को एमआरपी से ज्यादा वसूले जाने का मामला साल 2003 से गरम है. होटल वाले अड़े हुए थे कि उन्हें एमआरपी से ज्यादा वसूलने का अधिकार है. लेकिन 2007 में दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी दलील खारिज कर दी थी. इस फैसले के बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को एयरपोर्ट से लेकर जहां तहां होटलों और रेस्त्रां में पैकेज्ड पानी के दाम ज्यादा वसूलने की ढेरों शिकायतें मिलीं. जिस पर कार्रवाई करते हुए मंत्रालय ने आदेश दिया कि मॉल., होटल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या फिर होटल कहीं भी बोतलबंद पानी के दाम एमआरपी से ज्यादा नहीं हो सकते.

कंज्यूमर अब क्या करेगा?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर होटल और रेस्त्रां वाले मनमाफिक दाम वसूलने का हक है तो क्या कंज्यूमर के पास कोई विकल्प नहीं है? लोगों क्या अब पैकेज्ड वॉटर बाहर से खरीदकर ही होटल या रेस्त्रां के अंदर जाना चाहिए? लेकिन क्या होटल और रेस्त्रां वाले ये करने देंगे. ज्यादातर होटल और रेस्त्रां में नोटिस लगा होता है कि बाहर से खाने-पीने पीने की चीजें लाने की इजाजत नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Dec 2017,04:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT