Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crypto Currency में निवेश को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट और बड़े अरबपति

Crypto Currency में निवेश को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट और बड़े अरबपति

पीटरफी ने कहा कि संभावना है कि क्रिप्टोकरेंसी एक्स्ट्राऑर्डिनरी रिटर्न प्राप्त कर सके.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्रिप्टो में अपनी संपत्ति का 2 से 3 प्रतिशत ही इनवेस्ट करना समझदारी- पीटरफी थॉमस</p></div>
i

क्रिप्टो में अपनी संपत्ति का 2 से 3 प्रतिशत ही इनवेस्ट करना समझदारी- पीटरफी थॉमस

(फोटो- पिक्साबे)

advertisement

थॉमस पीटरफी ने 2017 में वॉल स्ट्रीट जर्नल में एक फुल-पेज विज्ञापन निकाला, जिसमें बिटक्वाइन फ्यूचर्स के कैपिटल मार्केट में खतरों की चेतावनी दी गई थी.

हंगरी में जन्मे अरबपति थॉमस, क्रिप्टोस्पीक में जाना-माना चेहरा हैं. 25 अरब डॉलर के मालिक पीटरफी थॉमस ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में किसी भी व्यक्ति को अपनी संपत्ति का 2 से 3 प्रतिशत शेयर लगाना चाहिए, इसी में समझदारी है. रेगूलर करेंसी डूब जाने की स्थिति में ये फायदेमंद है.

थॉमस पीटरफी के फर्म इंटरएक्टिव Brokers Group Inc. ने हाल ही में कस्टमर्स को बिटक्वॉइन, एथेरियम, लिटक्वॉइन और बिटक्वॉइन कैश के लिए ऑफर किया.

थॉमस पीटरफी ने कहा कि ग्रीनविच, कनेक्टिकट इंटरएक्टिव ब्रोकर्स इस महीने से पांच से 10 सिक्कों की ट्रेडिंग ऑफर करेंगे.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि क्रिप्टोकरेंसी में सामान्य से ज्यादा रिटर्न मिल सके. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, लेकिन लगता है कि यह जीरो से मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है.

'जो इनवेस्टर्स डरते थे वो लाभ लेना चाहते हैं'

थॉमस पीटरफी का इशारा उन इनवेस्टर्स पर है, जो कभी डिजिटल टोकन से डरते थे या सावधानी बरता करते थे, लेकिन 2021 में ये दिखा कि लोग क्रिप्टो में मिल रहे बड़े लाभ को हासिल करने से चूकना नहीं चाहते हैं.

यहां तक ​​​​कि जब कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई तो बड़े और छोटे इनवेस्टर्स ने बिटक्वाइन और एथेरियम के साथ-साथ नॉन-फंजिबल टोकन, डॉग-थीम एसेट्स और शिटक्वॉइन में भी पैसे लगाए, जिसमें $ASS नाम का क्वाइन भी शामिल था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रे डालियो ने हाल ही में खुलासा किया कि क्रिप्टो की उपयोगिता पर सवाल करने के कुछ महीने बाद ही वह अपने पोर्टफोलियों में कुछ बिटक्वाइन्स और एथेरियम एड करना शुरू कर चुके थे.

The Bridgewater Associates के फाउंडर, इन्वेस्टमेंट्स को एक ऐसे अल्टरनेटिव मनी के रुप में देखते हैं जहां मंहगाई की वजह से कैश की खरीददारी शक्ति खत्म हो जाती है.

पिछले दिनों हुए बैंक सर्वे के मुताबिक पॉल ट्यूडर जोन्स ने खुलासा किया कि उन्होंने मंहगाई से बचने के लिए इनवेस्ट किया.

मिक्स सक्सेज के साथ क्रिप्टो तेजी से फाइनेंस की मेनस्ट्रीम में चला गया.

ProShares ने पहला 'यूएस बिटक्वाइन फ्यूचर्स ईटीएफ' लॉन्च किया, जिसमें दो दिनों में 1 बिलियन डॉलर से अधिक निवेश किया गया. क्रिप्टो में रुचि रखने वाले अब भी उम्मीद कर रहे हैं कि अमेरिकी रेगुलेटर्स एक ईटीएफ (Exchange Traded Fund) को अप्रूव करेंगे.

बेहतर प्रदर्शन करते हुए, क्वॉइनबेस मौजूदा वक्त में सार्वजनिक हो चुका है और अब इसकी मार्केट वेल्यू 54 बिलियन डॉलर है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक इसके संस्थापक ब्रायन आर्मस्ट्रांग 9.7 बिलियन डॉलर के मालिक हैं.

गैलेक्सी डिजिटल चलाने वाले माइकल नोवोग्रैट्स ने पिछले महीने कहा था कि आने वाले दिनों में कीमतों में कमी आ सकती हैं.

नोवोग्रैट्स ने ब्लूमबर्ग को बताया कि 2021 के दौरान मार्केट में कुछ कम महत्वपूर्ण चीजें आ गई थीं, क्योंकि रिटेल इन्वेस्टर्स एनएफटी में अधिक आ गए और इस दौरान क्रिप्टों में असामान्य निवेश हुआ.

न्यूयॉर्क स्थित डिजिटल राइटर ने यह भी आशंका जताई है कि बिटक्वॉइन लगभग 42 हजार डॉलर नीचे आएगा.

सिटाडेल के केन ग्रिफिन ने हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने की जल्दबाजी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले जिहादी बताया, लेकिन ग्रिफिन ने कहा कि अगर अधिक रेगुलेशन होते तो उनकी अपनी फर्म क्रिप्टो का व्यापार करती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT