अगर आपकी भी दिलचस्पी क्रिप्टो (Cryptocurrency) में है तो ये जानकर आप हैरान होंगे कि 2021 में क्रिप्टो ने निवेश के अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए है. सिर्फ 2021 में क्रिप्टो ने इतना पैसा जुटाया है जितना पिछले सभी सालों को मिलाकर भी नहीं जुटाया था.
इस साल लगभग 30 बिलियन डॉलर का निवेश
वेंचर कैपिटल फंड ने 2021 में क्रिप्टो में लगभग 30 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. लगभग एक दशक पुरानी इस डिजिटल करंसी ने 2021 में ऐसा तहलका मचाया कि पिछले सभी वर्षों के निवेश को मिलाकर भी इस साल का निवेश सबसे ज्यादा है.
पिचबुक डेटा द्वारा जुटाए गए ट्रांजेक्शन डेटा के आंकड़ों के अनुसार, यह 2018 में लगभग 8 बिलियन डॉलर के अपने पिछले उच्च स्तर या बिटकॉइन के 1,300 प्रतिशत से अधिक की सफलता के बाद इस इसका लगभग चौगुना है.
2013 में अपनी स्थापना के बाद से 120 से अधिक कंपनियों को फाइनेंस करने वाले और इंडस्ट्री में सबसे बड़ा निवेशक, सैन फ्रांसिस्को स्थित स्पेंसर बोगार्ट ने कहा कि, "हम डिजिटल गोल्ड से आगे बढ़ गए हैं. एनएफटी, वेब 3.0, विकेन्द्रीकृत सोशल मीडिया, प्ले-टू-अर्न की सब कैटेगरी के रूप में हमारे पास वित्तीय सेवाएं, आर्ट, गेमिंग है- इन सभी ने निवेशकों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि 'हमारे पास पर्याप्त एक्सपोजर नहीं है.'"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)