Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DDA Housing Scheme: दिल्ली में 8,500 फ्लैट के लिए बुकिंग शुरू, पहले आओ-पहले पाओ

DDA Housing Scheme: दिल्ली में 8,500 फ्लैट के लिए बुकिंग शुरू, पहले आओ-पहले पाओ

Housing Scheme 2022: दिल्ली के नरेला इलाके में लगभग 8,500 फ्लैट की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>DDA Housing Scheme 2022</p></div>
i

DDA Housing Scheme 2022

(फोटो: पीटीआई)

advertisement

DDA Housing Scheme 2022: देश की राजधानी दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना सच हो सकता हैं. दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने आवास योजना 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू की है. इस योजना के तहत दिल्ली के नरेला इलाके में लगभग 8,500 फ्लैट की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही हैं. इसमें नरेला उपनगर में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों की बिक्री की जा रही हैं.

फ्लैट्स की कीमत

इन फ्लैट्स के कीमत की बात करें तो ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 7.91 लाख रुपये से 12.42 लाख रुपये के बीच है, वहीं एलआईजी फ्लैटों की कीमत 18.10 लाख रुपये से 22.80 लाख रुपये के बीच है. एक ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए बुकिंग राशि 10,000 रुपये रखा गया है जबकि एलआईजी फ्लैट के लिए यह 15,000 रुपये देय होंगे. इस योजना में लोगों को क्रेडिट लिंक्ड योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

DDA Housing Scheme 2022: बुकिंग कैसे करें

  • सबसे पहले डीडीए की आधिकारिक साइट http://www.dda.gov.in or http://www.eservices.dda.org.in पर जाएं.

  • लिंक पर क्‍लिक करते ही सामने आएगा, पहले आओ पहले पाओ

  • इसके बाद आप फ्लैट को सलेक्‍ट कर लें.

  • आपके सलेक्‍ट करने के बाद ये आधे घंटे के लिए ब्लॉक हो जाएगा.

  • इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर दें.

  • यदि आप आधे घंटे में पेमेंट करने में सक्षम नहीं होते तो यह फिर सेल पर चला जाएगा.

  • जो भी फ्लैट खरीदने की इच्‍छा रखते हैं वो ऑनलाइव आवेदन कर सकते हैं और एडवांस पेमेंट कर सकते हैं.

  • इसके बाद डीडीए आवेदक को डिमांड नोट जारी कर देगा.

  • इसके तहत आवंटी को पूरी राशि का भुगतान करने के लिए तीन महीने का समय दिया जाएगा.

  • पूरी राशि का भुगतान करने के बाद डीडीए द्वारा पत्र जारी किया जाएगा.

  • इसके बाद फ्लैट आपका हो जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT