advertisement
दिवाली के मौके पर कारों की खरीदारी बढ़ जाती है. ज्यादातर कार खरीदने के लिए दिवाली जैसे बड़े त्योहारों का इंतजार करते हैं. वहीं लोग धनतेरस में कार खरीदना भी शुभ मानते हैं. धनतेरस का त्योहार पास होने के चलते कई कार कंपनियां जैसे होंडा (Honda), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और ह्युंडई (Hyundai) ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर तमाम कार कंपनियां ग्राहकों को बंपर छूट दे रही हैं.
यदि आप भी इस साल दिवाली के मौके पर कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कौन-सी कंपनी किस कार पर कितने रुपए की दे रही है छूट या कैशबैक का ऑफर.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बात करें तो इस कंपनी की अरीना डीलरशिप से बेची जाने वाली कारों पर 96 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है. इनमें ऑल्टो पर 60 हजार रुपए, ऑल्टो के10 पर 55 हजार, स्विफ्ट पेट्रोल पर 50 हजार, स्विफ्ट डीजल पर 77,600 रुपए, डिजायर पेट्रोल पर 55 हजार, डिजायर डीजल पर 83, 900 रुपए, सिलेरियो पर 60 हजार, ईको (7 सीट) पर 50 हजार, ईको (5 सीट) पर 40 हजार और विटारा ब्रेजा पर 96 हजार 100 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है.
Hyundai की कारों पर ग्राहकों को 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें सैंट्रो और एलीट आई20 पर 65 हजार, ग्रैंड आई10 और एक्सेंट पर 95 हजार, वरना पर 60 हजार और क्रेटा पर 80 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी एलांट्रा और टूसॉन पर 2 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी कई मॉडल्स पर अतिरिक्त वॉरंटी का भी ऑफर दे रही है.
होंडा कंपनी की कारों पर दिवाली फेस्टिव सीजन के तहत 5 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. इनमें होंडा अमेज पर 42 हजार, जैज पर 50 हजार, होंडा सिटी पर 62 हजार, बीआर-वी पर 1.10 लाख, सिविक पर 2.5 लाख और सीआर-वी पर 5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
महिंद्रा कंपनी की लगभग सभी एसयूवी पर दिवाली के मौके पर डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें एक्सयूवी300 पर 40 हजार, टीयूवी 300 और मराजो पर 75 हजार, बोलेरो और बोलेरो पावर प्लस पर 35 हजार, अल्टूरस जी4 पर 1 लाख, एक्सयूवी 500 पर 72 हजार, केयूवी 100 एनएक्सटी पर 56 हजार, स्कॉर्पियो पर 49 हजार और महिंद्रा थार पर 30 हजार रुपये तक का ग्राहकों को फायदा मिल रहा है.
दिवाली ऑफर के तहत Renault और Volkswagen कार कंपनियां भी भारी डिस्काउंट दे रही हैं. Renault कंपनी ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्कांउट के साथ ही अधिकतम 2 लाख रुपए तक की छूट रेनॉ लॉजी पर दे रही है.
वहीं Volkswagen की कारों पर फोक्सफेस्ट चल रहा है. इसके तहत कंपनी अपनी कारों पर 1.80 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा टेस्ट ड्राइव या कार बुक करने पर कंपनी गिफ्ट दे रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)