Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Diwali Offers: टाटा से लेकर होंडा तक की कारों पर भारी डिस्काउंट

Diwali Offers: टाटा से लेकर होंडा तक की कारों पर भारी डिस्काउंट

हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर सभी कार कंपनियां भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Diwali Offers on Maruti Suzuki, Hyundai, Honda, Tata, and Mahindra Car
i
Diwali Offers on Maruti Suzuki, Hyundai, Honda, Tata, and Mahindra Car
(फोटो: Maruti Suzuki Website)

advertisement

दिवाली के मौके पर कारों की खरीदारी बढ़ जाती है. ज्यादातर कार खरीदने के लिए दिवाली जैसे बड़े त्योहारों का इंतजार करते हैं. वहीं लोग धनतेरस में कार खरीदना भी शुभ मानते हैं. धनतेरस का त्योहार पास होने के चलते कई कार कंपनियां जैसे होंडा (Honda), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और ह्युंडई (Hyundai) ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर तमाम कार कंपनियां ग्राहकों को बंपर छूट दे रही हैं.

यदि आप भी इस साल दिवाली के मौके पर कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कौन-सी कंपनी किस कार पर कितने रुपए की दे रही है छूट या कैशबैक का ऑफर.

मारुति सुजुकी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बात करें तो इस कंपनी की अरीना डीलरशिप से बेची जाने वाली कारों पर 96 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है. इनमें ऑल्टो पर 60 हजार रुपए, ऑल्टो के10 पर 55 हजार, स्विफ्ट पेट्रोल पर 50 हजार, स्विफ्ट डीजल पर 77,600 रुपए, डिजायर पेट्रोल पर 55 हजार, डिजायर डीजल पर 83, 900 रुपए, सिलेरियो पर 60 हजार, ईको (7 सीट) पर 50 हजार, ईको (5 सीट) पर 40 हजार और विटारा ब्रेजा पर 96 हजार 100 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है.

Diwali Offers 2019.(फोटो: Maruti Suzuki Website)

Hyundai की कारों में डिस्काउंट

Hyundai की कारों पर ग्राहकों को 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें सैंट्रो और एलीट आई20 पर 65 हजार, ग्रैंड आई10 और एक्सेंट पर 95 हजार, वरना पर 60 हजार और क्रेटा पर 80 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी एलांट्रा और टूसॉन पर 2 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी कई मॉडल्स पर अतिरिक्त वॉरंटी का भी ऑफर दे रही है.

Diwali Offers 2019.(फोटो- Hyundai Website)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Honda कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट

होंडा कंपनी की कारों पर दिवाली फेस्टिव सीजन के तहत 5 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. इनमें होंडा अमेज पर 42 हजार, जैज पर 50 हजार, होंडा सिटी पर 62 हजार, बीआर-वी पर 1.10 लाख, सिविक पर 2.5 लाख और सीआर-वी पर 5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

Mahindra कंपनी भी दे रही छूट

महिंद्रा कंपनी की लगभग सभी एसयूवी पर दिवाली के मौके पर डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें एक्सयूवी300 पर 40 हजार, टीयूवी 300 और मराजो पर 75 हजार, बोलेरो और बोलेरो पावर प्लस पर 35 हजार, अल्टूरस जी4 पर 1 लाख, एक्सयूवी 500 पर 72 हजार, केयूवी 100 एनएक्सटी पर 56 हजार, स्कॉर्पियो पर 49 हजार और महिंद्रा थार पर 30 हजार रुपये तक का ग्राहकों को फायदा मिल रहा है.

Renault और Volkswagen

दिवाली ऑफर के तहत Renault और Volkswagen कार कंपनियां भी भारी डिस्काउंट दे रही हैं. Renault कंपनी ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्कांउट के साथ ही अधिकतम 2 लाख रुपए तक की छूट रेनॉ लॉजी पर दे रही है.

वहीं Volkswagen की कारों पर फोक्सफेस्ट चल रहा है. इसके तहत कंपनी अपनी कारों पर 1.80 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा टेस्ट ड्राइव या कार बुक करने पर कंपनी गिफ्ट दे रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Oct 2019,05:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT