Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Diwali 2019 Gifts: दिवाली पर ये गिफ्ट लाएंगे चेहरों पर मुस्कान

Diwali 2019 Gifts: दिवाली पर ये गिफ्ट लाएंगे चेहरों पर मुस्कान

तोहफे को लेकर यदि आप भी परेशान हैं तो हम आपको बता रहे हैं दिवाली गिफ्ट आइडिया.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Diwali Gifts Ideas 2019. इस दिवाली अपनों को करें खुश
i
Diwali Gifts Ideas 2019. इस दिवाली अपनों को करें खुश
(फोटो- i Stock)

advertisement

दिवाली का त्योहार रोशनी, रंग और खुशियां लेकर आता है. दिवाली पर लोग अपनों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए गिफ्ट भी देते हैं. इस खुशी को देखकर यकीनन हर किसी को अच्छा लगता है. हालांकि ये तय करना सबसे मुश्किल काम होता है कि आखिर दिवाली पर क्या गिफ्ट दिया जाए? तोहफे को लेकर अगर आप भी परेशान हैं, तो हम आपको बता रहे हैं दिवाली के गिफ्ट आइडिया.

Deepawali 2019 Gift Ideas

गिफ्ट कार्ड

अगर आपको बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है कि क्या गिफ्ट दिया जाए, तो बता दें कि आजकल लगभग सभी शॉपिंग वेबसाइट पर फेस्टिव सीजन में गिफ्ट कार्ड की सुविधा मौजूद है. आप अपने बजट के मुताबिक इन्‍हें सिलेक्ट कर अपनों को गिफ्ट कर सकते हैं.

Diwali Gift Ideas 2019.(फोटो- I Stock)

जरूरत के सामान

दिवाली पर आप जिसे गिफ्ट देना चाहते हैं, बेशक आपका अपना कोई खास होगा. ऐसे में आपको जानकारी होगी कि उन्हें अभी किस चीज की जरूरत है. दिवाली पर आप उन्हें कोई ऐसी चीज गिफ्ट करें, जिसकी अभी उन्हें जरूरत हो या वह उसे खरीद न पा रहे हों. बेशक यह तोहफा देखकर उनके चेहरे की खुशी देखने लायक होगी.

Diwali Gift Ideas 2019(फोटो- I Stock)

कपड़े

वैसे तो दिवाली पर हर किसी को अपनी मर्जी से कपड़े खरीदना ही पसंद होता है, लेकिन आप उन्हें अपनी ओर से कोई गिफ्ट देंगे, तो उनके चेहरे पर खुशी होगी. इसके लिए आप चाहें तो शॉपिंग वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

Diwali Gift Ideas 2019(फोटो- I Stock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ड्राई फ्रूट्स एंड चॉकलेट

मिठाई की जगह इस दिवाली अपनों को ड्राई फ्रूट्स का पैक या फिर चॉकलेट दें. यह मिठाई के मुकाबले उनकी हेल्थ के लिहाज से ज्यादा बेहतर विकल्प है.

Diwali Gift Ideas 2019(फोटो- I Stock)

ट्रैवल कार्ड

गिफ्ट कार्ड की तरह की आप अपनों को इस दिवाली पर ट्रैवल कार्ड भी गिफ्ट में दे सकते हैं. ट्रैवल वेबसाइट पर कार्ड की सुविधा उपलब्ध होती है. ऐसे में अपने बजट के मुताबिक, आप हॉलि‍डे पैकेज चुनकर गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं.

Diwali Gift Ideas 2019(फोटो- I Stock)

दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस साल कार्तिक मास की अमावस्या 27 अक्टूबर को है. 28 अक्टूबर को सूर्योदय काल तक अमावस्या रहेगी. 28 अक्टूबर की सुबह 9 बजकर 8 मिनट के बाद कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी. इस दिन गोवर्धन पूजा की जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Oct 2019,12:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT