advertisement
दिवाली का त्योहार रोशनी, रंग और खुशियां लेकर आता है. दिवाली पर लोग अपनों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए गिफ्ट भी देते हैं. इस खुशी को देखकर यकीनन हर किसी को अच्छा लगता है. हालांकि ये तय करना सबसे मुश्किल काम होता है कि आखिर दिवाली पर क्या गिफ्ट दिया जाए? तोहफे को लेकर अगर आप भी परेशान हैं, तो हम आपको बता रहे हैं दिवाली के गिफ्ट आइडिया.
अगर आपको बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है कि क्या गिफ्ट दिया जाए, तो बता दें कि आजकल लगभग सभी शॉपिंग वेबसाइट पर फेस्टिव सीजन में गिफ्ट कार्ड की सुविधा मौजूद है. आप अपने बजट के मुताबिक इन्हें सिलेक्ट कर अपनों को गिफ्ट कर सकते हैं.
दिवाली पर आप जिसे गिफ्ट देना चाहते हैं, बेशक आपका अपना कोई खास होगा. ऐसे में आपको जानकारी होगी कि उन्हें अभी किस चीज की जरूरत है. दिवाली पर आप उन्हें कोई ऐसी चीज गिफ्ट करें, जिसकी अभी उन्हें जरूरत हो या वह उसे खरीद न पा रहे हों. बेशक यह तोहफा देखकर उनके चेहरे की खुशी देखने लायक होगी.
वैसे तो दिवाली पर हर किसी को अपनी मर्जी से कपड़े खरीदना ही पसंद होता है, लेकिन आप उन्हें अपनी ओर से कोई गिफ्ट देंगे, तो उनके चेहरे पर खुशी होगी. इसके लिए आप चाहें तो शॉपिंग वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
मिठाई की जगह इस दिवाली अपनों को ड्राई फ्रूट्स का पैक या फिर चॉकलेट दें. यह मिठाई के मुकाबले उनकी हेल्थ के लिहाज से ज्यादा बेहतर विकल्प है.
गिफ्ट कार्ड की तरह की आप अपनों को इस दिवाली पर ट्रैवल कार्ड भी गिफ्ट में दे सकते हैं. ट्रैवल वेबसाइट पर कार्ड की सुविधा उपलब्ध होती है. ऐसे में अपने बजट के मुताबिक, आप हॉलिडे पैकेज चुनकर गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं.
दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस साल कार्तिक मास की अमावस्या 27 अक्टूबर को है. 28 अक्टूबर को सूर्योदय काल तक अमावस्या रहेगी. 28 अक्टूबर की सुबह 9 बजकर 8 मिनट के बाद कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी. इस दिन गोवर्धन पूजा की जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)