advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन के खिलाफ एक और मोर्चा खोल दिया है. ट्रंप ने डब्ल्यूटीओ की विकासशील देश का दर्जा देने की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है कहा है कि चीन और भारत जैसे देश इसका बेजा फायदा उठा रहे हैं. ट्रंप ने धमकी दी है कि विकासशील देश होने के नाम पर दुनिया के कुछ बेहद धनी देश डब्ल्यूटीओ के नियमों से छूट हासिल कर रहे हैं. लेकिन अब यह नहीं चलेगा.
ट्रंप ने विकासशील देश का दर्जा देने के डब्ल्यूटीओ की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि उन्होंने यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव को इस मामले में एक्शन लेने का निर्देश दिया है ताकि अमेरिका की कीमत पर इस धोखाधड़ी को रोका जा सके.
ट्रंप के निर्देश के बाद यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव रॉबर्ट लाइटजर ने एक बयान जारी कर कहा
अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ में प्रस्ताव पेश कर कहा है कि चीन और भारत जैसे विकासशील देशों ने काफी तरक्की की है. अमेरिका का कहना है कि G-20 और OECD के देश और वर्ल्ड बैंक की हाई इकनम कैटेगरी में कई ऐसे देश हैं जिनका दुनिया भर के वस्तुओं के कारोबार में 0.5 फीसदी की हिस्सेदारी है. ऐसे देशों को ट्रेड निगोसिएशन में बेनिफिट नहीं दिया जाना चाहिए.
अमेरिका चाहता है कि भारत और चीन ने काफी आर्थिक तरक्की की है लिहाजा उन्हें विकासशील देश के दर्जे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अमेरिका चीन और भारत के साथ ट्रेड वॉर में पहले ही उलझा हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)