Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019EPFO: मिनटों में हो जाएंगे PF खाते के काम, डाउनलोड करें UMANG ऐप

EPFO: मिनटों में हो जाएंगे PF खाते के काम, डाउनलोड करें UMANG ऐप

उमंग ऐप के जरिए यूजर्स को अपने क्लेम स्टेसस की भी जानकारी मिलती है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
ईपीएफओ ने पासबुक क्लेम को आसान कर दिया है.
i
ईपीएफओ ने पासबुक क्लेम को आसान कर दिया है.
(फोटो- EPFO WEBSITE)

advertisement

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में क्लेम करने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. सरकार की ओर लगातार ईपीएफओ की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. अब EPFO ने उमंग ऐप (UMANG APP) पेश किया है. इस ऐप की मदद से ईपीएफ खाताधारक अपने खाते की पासबुक देखने के साथ ही राशि का क्लेम भी कर सकता है.

उमंग ऐप के जरिए यूजर्स को अपने क्लेम स्टेसस की भी जानकारी मिलती है.

Umang App को ऐसे करें डाउनलोड

उमंग ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर को 9718397183 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके बाद मोबाइल में उमंग ऐप को डाउनलोड करने का लिंक आ जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके Umang App को डाउनलोड किया जा सकता है.

उमंग ऐप को प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

ईपीएफओ ने पासबुक क्लेम को आसान कर दिया है.(फोटो- EPFO WEBSITE)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उमंग ऐप के ये भी फायदे

उमंग ऐप को ईपीएफओ की आध‍िकारिक वेबसाइट पर जाकर QR कोड स्कैन कर भी डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप की मदद से न सिर्फ ईपीएफओ (EPFO) बल्कि पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट सेवाओं की भी जानकारी पाई जा सकती है.

EPFO की बात करें तो उमंग ऐप के इस्तेमाल के लिए यूजर के पास एक्टिव UAN नंबर होना अनिवार्य है. इसके अलावा यूजर का मोबाइल नंबर ईपीएफओ में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

EPFO का ऐसे करें स्टेटस चेक

उमंग ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप में EPFO के विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद कर्मचारी संबंधी सेवाएं, आम सेवाएं और पेंशन सेवाएं के विकल्प में से यूजर को अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. कर्मचारी और नियोक्ता संबंधी विकल्प पर यूजर पासबुक देख सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT