advertisement
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में क्लेम करने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. सरकार की ओर लगातार ईपीएफओ की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. अब EPFO ने उमंग ऐप (UMANG APP) पेश किया है. इस ऐप की मदद से ईपीएफ खाताधारक अपने खाते की पासबुक देखने के साथ ही राशि का क्लेम भी कर सकता है.
उमंग ऐप के जरिए यूजर्स को अपने क्लेम स्टेसस की भी जानकारी मिलती है.
उमंग ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर को 9718397183 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके बाद मोबाइल में उमंग ऐप को डाउनलोड करने का लिंक आ जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके Umang App को डाउनलोड किया जा सकता है.
उमंग ऐप को प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.
उमंग ऐप को ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर QR कोड स्कैन कर भी डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप की मदद से न सिर्फ ईपीएफओ (EPFO) बल्कि पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट सेवाओं की भी जानकारी पाई जा सकती है.
EPFO की बात करें तो उमंग ऐप के इस्तेमाल के लिए यूजर के पास एक्टिव UAN नंबर होना अनिवार्य है. इसके अलावा यूजर का मोबाइल नंबर ईपीएफओ में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
उमंग ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप में EPFO के विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद कर्मचारी संबंधी सेवाएं, आम सेवाएं और पेंशन सेवाएं के विकल्प में से यूजर को अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. कर्मचारी और नियोक्ता संबंधी विकल्प पर यूजर पासबुक देख सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)