Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019EPF अकाउंट से कब और कैसे निकाल सकते हैं पैसे? जानिए यहां

EPF अकाउंट से कब और कैसे निकाल सकते हैं पैसे? जानिए यहां

अगर आप भी EPF अकाउंट से रकम निकालना चाहता हैं तो हम आपको बता रहे हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
How to With draw money from EPF account.
i
How to With draw money from EPF account.
(फोटो- i stock)

advertisement

अगर आप प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं तो आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने ईपीएफ (इम्पलॉई प्रॉविडेंट फंड) या कर्मचारी भविष्य निधि में जमा होता होगा. हर महीने आपको मिलने वाली सैलरी स्लिप में इसकी जानकारी भी दी जाती है. EPF का इस्तेमाल ज्यादातर रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है. हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि हमें पैसों की जरूरत जॉब के बीच में ही पड़ जाती है.

अगर आप भी EPF अकाउंट से रकम निकालना चाहता हैं तो हम आपको बता रहे हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.

PF अकाउंट से रकम निकालने की शर्तें

अपने पीएफ से कितनी रकम निकाली जा सकती है यह आपके खाते की स्थिति पर निर्भर करता है. अगर आप अपने बेटे या बेटी, भाई/बहन या अपनी शादी के लिए पीएफ अकाउंट से रकम निकालना चाहते हैं तो आप PF अकाउंट से सिर्फ 50 प्रतिशत हिस्सा ही निकाल सकते हैं. हालांकि इसके लिए जरूरी यह है कि आपको नौकरी करते हुए 7 साल पूरे हो गए हों. वहीं आप अपनी संतान की उच्च शिक्षा के लिए EPF अकाउंट से अपने योगदान का 50 प्रतिशत रकम ब्याज के साथ निकाल सकते हैं. रकम निकालने के लिए आपकी नौकरी को कम से कम 7 साल होने अनिवार्य हैं.

अगर आप घर या जमीन खरीदना चाहते हैं तो आपको जॉब करते हुए 5 साल पूरे हो चुके हैं तो कुछ शर्तों के साथ पीएफ अकाउंट से रकम निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जमीन खरीदने के लिए आप मासिक वेतन से 24 गुना तक और घर खरीदने के लिए मासिक वेतन का 36 गुना तक रकम निकाल सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेडिकल इमरजेंसी

अगर किसी मेडिकल इमरजेंसी जैसे खुद, पत्नी या फिर माता-पिता के इलाज के लिए पैसा चाहते हैं तो आप अपनी सैलरी का 6 गुना या पीएफ की पूरी रकम जो है, उसे निकाल सकते है. इसके लिए आपको एक महीने या उससे अधिक तक अस्पताल में भर्ती होने का सबूत और लीव सर्टिफिकेट की जरूरत होती है.

जॉब छूटने पर निकाल सकते हैं रकम...

EPFO ने पिछले साल अपने कर्मचारियों को एक महीने या उससे अधिक समय तक बेरोजगार रहने पर पीएफ का 75 फीसदी रकम निकालने की अनुमति दी थी. वहीं EPF में जमा बाकि 25 फीसदी रकम को जॉब छूटने के दो महीने के बाद निकाला जा सकता है.

ऑनलाइन ऐसे निकालें रकम

अगर आपको भी पैसों की जरूरत है और आप EPF खाते से पैसा निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें.

  1. अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें.
  2. इसके बाद Manage पर क्लिक करें और KYC चेक करें.
  3. इसके बाद Online Services पर जाकर Claim (FORM-31, 19&10C) पर क्लिक करें.
  4. यहां पर पूरे पैसे निकालने, लोन और एडवांस के लिए कुछ पैसे निकालने के विकल्प दिए होते हैं.
  5. आप जिस वजह से पैसा निकालना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
  6. क्लेम फॉर्म को ऑनलाइन भरकर समबिट करें.
  7. 10 दिनों के भीतर आपकी रकम रजिस्टर्ड अकाउंट नंबर पर आ जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Nov 2019,06:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT