advertisement
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FHRAI) ने जोमैटो और स्विगी जैसे फूड सर्विस एग्रीगेटरों (FSA) से अपने विवादों को सुलझाने के लिए 6 प्वाइंट का एक्शन प्लान बनाया है. एसोसिएशन ने कहा है कि वह जोमैटो और स्विगी जैसे फूड सर्विस एग्रीगेटरों से इन छह मुद्दों पर आमने-सामने बात करेगा.
FHRAI के वाइस प्रेसिडेंट गुरुबख्शीश सिंह ने कहा है कि उनके संगठन ने बातचीत के छह मुद्दे तय किए गए हैं. इनमें FSA के एसोसिएशनों संपर्क करने से लेकर मुनाफे के बंटवारे और कस्टमरों को अनुचित छूट देकर लुभाने की उनकी नीति पर बातचीत शामिल है. एसोसिएशन ने कहा है कि FSA एक तरह से रेस्तराओं की पुलिसिंग शुरू कर देती हैं. इस पर भी बात होगी. फूड सर्विस एग्रीगेटर्स रेस्टोरेंटों के बीच अनावश्यक तौर पर कंपीटिशन को बढ़ावा दे रही हैं. हम इस मुद्दे पर भी उनसे बात करेंगे. टैक्सेशन और कानूनी पहलू से जुड़ी शिकायतों पर भी बात होगी.
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FHRAI) ने जोमैटो और स्विगी जैसे फूड सर्विस एग्रीगेटरों को इन मुद्दों पर जमकर लताड़ा था.
FHRAI ने इन कंपनियों की ‘अनैतिक कारोबार’ की आदतों की समीक्षा करने की मांग करते हुए कहा कि ये कंपनियां सिर्फ टेक्नोलॉजी पार्टनर बनकर करोड़ों उद्यमियों की महत्वाकांक्षाओं के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते.
FHRAI के वाइस प्रेजिडेंट गुरबख्शीश सिंह ने कहा था" दुर्भाग्य से इस अव्यावहारिक और हद से ज्यादा छूट देने के तरीके ने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को चिंताजनक स्थिति में रख दिया है. इन एग्रीगेटर्स के खिलाफ जो सबसे आम शिकायत है वो एकतरफा कॉन्ट्रैक्ट की है. ये कॉन्ट्रैक्ट इंडस्ट्री में एक जैसे नहीं होते और बड़े ब्रांड्स के मुकाबले स्टार्टअप्स को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. ये हावी होने और शोषण करने वाला रवैया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)