Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192019-20 के बजट में सरकार घटाए कॉरपोरेट टैक्स: FICCI

2019-20 के बजट में सरकार घटाए कॉरपोरेट टैक्स: FICCI

30 फीसदी टैक्स के लिए लिमिट 10 लाख रूपये सालाना से बढ़ाकर 20 लाख की जाए.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
FICCI की कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी
i
FICCI की कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी
(फोटो: ANI)

advertisement

इंडस्ट्री चैम्बर ऑफ कॉमर्स (FICCI) ने सरकार को कॉरपोरेट टैक्स कम करने की सलाह दी है. फिक्की के मुताबिक, आने वाले बजट में कॉर्पोरेट टैक्स को 25 फीसदी कर देना चाहिए. इससे इकनॉमिक ग्रोथ और ओवरऑल टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

पढ़ें ये भी: यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: आजाद

फिक्की ने पर्सनल टैक्सपेयर स्लैब में भी बदलाव की मांग करते हुए 30 फीसदी टैक्स के लिए स्लैब को बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक करने की मांग की है. . फिलहाल 10 लाख रुपये सालाना से ज्यादा इनकम वालों को 30 फीसदी टैक्स देना पड़ता है. फिक्की ने अपने स्टेटमेंट में कहा,

<b>आज बिजनेस के सामने टैक्स की ऊंची रेट</b><b> समस्या बन गई है. इससे उत्पादन लागत बढ़ जाती है और दोबारा निवेश के लिए सरप्लस भी कम हो जाता है. बेसिक कॉरपोरेट टैक्स और उसके साथ 20 फीसदी डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स रेट मिलकर कंपनी के लिए बहुत ज्यादा हो जाती है.</b>
<b>फिक्की</b>

बजट के पहले दिए जाने वाले सुझावों में फिक्की ने कहा कि दुनिया भर की तमाम बड़ी इकनॉमी अपना कॉरपोरेट टैक्स कम करने जा रही हैं. भारत में भी सभी क्षेत्रों में रेट कम करने चाहिए.

MAT भी किया जाए कम

फिक्की ने मिनिमम अल्टरनेट टैक्स (MAT) को भी कम किए जाने की मांग की है. फिलहाल लागू 18.5 फीसदी टैक्स को चैम्बर ने काफी ज्यादा बताया है.

इसके अलावा फिक्की ने सरकार को सलाह दी है कि वो इनकम टैक्स एक्ट,1961 में बदलाव कर कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी एक्सपेंडिचर को कम करे. साथ ही ओवरआल डिडक्शन लिमिट को भी 3 लाख रुपये कर दे.

फिक्की का कहना है कि कर्माचारियों को खाने के लिए 50 रुपयों पर जो टैक्स की छूट दी जाती है, उसे बढ़ाकर 200 रुपये कर देना चाहिए.

पढ़ें ये भी: 3 साल की उम्र में बल्ला उठाने वाले शुभमन गिल से जुड़ी खास बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jan 2019,04:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT