उभरते खिलाड़ी शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है. पंजाब के इस ओपनर को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है. गिल न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
कहा जा रहा है कि गिल को भारत ए और रणजी ट्रॉफी के लिए किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. गिल आईपीएल में भी कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं.
शुभमन के पहले कोच हैं उनके पिता
साल 1999 में पंजाब के फाजिल्का में जन्मे शुभमन की बचपन से ही खेल में रुचि थी. उनकी इस रुचि को उनके पिता लखविंदर सिंह ने सही समय पर पहचान लिया था. लखविंदर भी क्रिकेटर बनना चाहते थे. अवसरों के अभाव में भले ही उन्होंने अपना यह सपना पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन वह अपने बेटे के पहले क्रिकेट कोच बने.
उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ''शुभम जब काफी छोटे थे, तब से ही उनकी खेल में रुचि रही है. उन्होंने 3 साल की उम्र में ही बल्ला उठाना शुरू कर दिया था. क्रिकेट में उनकी रुचि देखकर मैंने उन्हें प्रशिक्षित करने का फैसला किया.''
शुभमन को बेहतर ट्रेनिंग दिलाने के लिए उनके पिता फाजिल्का जिले के अपने गांव को छोड़कर मोहाली में शिफ्ट हो गए थे.
2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन
शुभमन ने 2017 में पंजाब की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. बंगाल के खिलाफ गए मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. भारत को 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में गिल ने अहम भूमिका निभाई. वह इस वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए.
अब शुभमन के फैंस की नजरें न्यूजीलैंड में उनके प्रदर्शन पर होंगी. बता दें कि हाल ही में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को एक टीवी शो में ‘विवादित बयान’ देने के बाद सस्पेंड कर दिया गया. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह विजय शंकर और शुभमन गिल को भारतीय टीम में जगह मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)