advertisement
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सोमवार,23 अगस्त को इंफोसिस (Infosys) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सलिल पारेख से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल से जुड़े खामियों पर बात करने के लिए मुलाकात करेंगी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax department) की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट 7 जून को लॉन्च हुई थी लेकिन दो महीने गुजर जाने के बाद भी तकनीकी खामियों को दूर नहीं किया जा सका है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि सलिल पारेख को वित्त मंत्रालय ने यह बताने के लिए तलब किया है कि पोर्टल के सुचारू कामकाज में कई खामियां अभी भी क्यों जारी हैं. इसने आगे कहा कि 21 अगस्त से, पोर्टल "उपलब्ध नहीं है".
7 जून को लॉन्च होने के साथ ही IT डिपार्टमेंट की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट में तकनीकी खामियों की शिकायत आने लगी थी. यहां तक कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी को 8 जून को ट्विटर पर टैग करके शिकायत की थी जिसपर नंदन निलेकणी ने वित्त मंत्री से शुरुआती खामियों के लिए खेद जताते हुए कहा कि था कि हफ्ते भर के भीतर सिस्टम स्टेबल हो जाएगा.खैर अब 2 महीने से ज्यादा बीत चुकें है.
बता दें कि जनवरी 2019 से जून 2021 के बीच, सरकार ने पोर्टल बनाने के लिए इंफोसिस को ₹164.5 करोड़ का भुगतान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)