Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ई-फाइलिंग वेबसाइट में खामी पर वित्त मंत्री का सवाल,निलेकणी का जवाब

ई-फाइलिंग वेबसाइट में खामी पर वित्त मंत्री का सवाल,निलेकणी का जवाब

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट 7 जून को लॉन्च हुई थी.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
ई-फाइलिंग वेबसाइट में खामी पर वित्त मंत्री का सवाल निलेकणी का जवाब
i
ई-फाइलिंग वेबसाइट में खामी पर वित्त मंत्री का सवाल निलेकणी का जवाब
null

advertisement

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट 7 जून को लॉन्च हुई थी. इस वेबसाइट पर आ रही तकनीकी खामियों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी को ट्विटर पर टैग किया था. वित्त मंत्री ने लिखा था कि उन्हें वेबसाइट एक्सेस करने को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं. नया पोर्टल इंफोसिस ने ही डेवलप किया है. ऐसे में नंदन निलेकणी ने वित्त मंत्री से शुरुआती खामियों के लिए खेद जताते हुए कहा कि हफ्ते भर के भीतर सिस्टम स्टेबल हो जाएगा.

नया ई-फाइलिंग पोर्टल फाइलिंग प्रक्रिया को सुगम बनाएगा और एंड यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा. निर्मला सीतारमण जी हमने पहले दिन कुछ तकनीकी दिक्कतें देखी थीं और उन्हें ठीक कर रहे हैं. Infosys को इन दिक्कतों के लिए खेद है और उम्मीद है कि सिस्टम हफ्ते भर में स्थिर हो जाएगा
ट्विटर पर नंदन निलेकणी
नए पोर्टल में टैक्सपेयर्स के लिए कई नए फीचर्स हैं, जिससे टैक्स रिटर्न फाइल करना आसान हो जाएगा.

सोशल मीडिया पर यूजर दर्ज करा रहे शिकायतें

वेबसाइट लॉन्च होने के बाद कई यूजर्स को टेक्नीकल खामियों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर लोगों ने शिकायत की कि कुछ फीचर्स को इस्तेमाल करने में ज्यादा वक्त लग रहा है.

नई वेबसाइट में क्या है खास?

नई ई-फाइलिंग लिंक- www.incometax.gov.in - ने मौजूदा हाइपरलिंक "http://existing www.incometaxindiaefiling.gov.in" की जगह ले ली है. नया इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल इनकम टैक्स रिटर्न के तत्काल प्रोसेसिंग पर काम करता है ताकि टैक्सपेयर्स का तेजी से रिफंड जनरेट हो. टैक्सपेयर के फॉलोअप एक्शन, सभी इंटरेक्शन और अपलोड के सभी एक्शन एक ही डैशबोर्ड पर दिखेंगे.

नए पोर्टल के साथ टैक्सपेयर्स को एक खास सुविधा मिलेगी जो उनके अनुभव को खास बनाएगी. इनकम टैक्स विभाग ने नए पोर्टल के साथ कॉल सेंटर सुविधा शुरू की है, ताकि टैक्सपेयर्स के सवालों का जवाब दिया जा सके. ई-फाइलिंग से जुड़ा मोबाइल एप 18 जून को शुरू किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jun 2021,09:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT