Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर मार्केट के धड़ाम होने के पीछे की 5 बड़ी वजह

शेयर मार्केट के धड़ाम होने के पीछे की 5 बड़ी वजह

बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर मार्केट
i
शेयर मार्केट
(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट और क्रूड की कीमतों में जबरदस्त उछाल से गुरुवार को शेयर मार्केट में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई, वहीं निफ्टी भी 250 अंक से ज्यादा टूट गया.

रिलायंस में तीन साल की सबसे बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में भारी गिरावट की 5 बड़ी वजह

  1. गिरावट की सबसे बड़ी वजह है रुपये में कमजोरी. इसी साल रुपया करीब 14 परसेंट कमजोर हो चुका है. रुपये में कमजोरी का सीधा मतलब है कि विदेशी निवेशकों के लिए बाजार में निवेश प्रॉफिटेबल नहीं है.
  2. विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. बुधवार को ही विदेशी निवेशकों ने रिकॉर्ड 1,500 करोड़ रुपए की बिकवाली की. आशंका है कि ये बिकवाली आगे और बढ़ सकती है.
  3. IL&FS संकट की वजह से देसी निवेशक भी बढ़-चढ़कर खरीदारी नहीं कर रहे हैं. चूंकि बाजार से खरीदार गायब हो गए हैं इसीलिए शेयर की कीमतें काफी तेजी से बढ़ी हैं. रेगुलेटरी अनिश्चितता की वजह से भी कंफ्यूजन बढ़ा है.
  4. कच्चे तेल में रिकॉर्ड तेजी देसी अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है. इससे ना केवल कंज्यूमर सेंटिमेंट पर बुरा असर होगा बल्कि सरकार का हिसाब-किताब भी पूरी तरह से गड़बड़ा सकता है.
  5. रुपये में कमजोरी का मतलब है इसे रोकने के लिए ब्याज दरों का बढ़ना तय है. महंगे कर्ज का मतलब है कंपनियों के मुनाफे में कमी. ध्यान रहे कि भारतीय बाजार काफी महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में कोई भी बुरी खबर से बड़ी बिकवाली हो सकती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन बड़े शेयरों में हुई सबसे ज्यादा गिरावट

  1. आयशर मोटर्स
  2. रिलायंस में तीन साल की सबसे बड़ी गिरावट
  3. हीरो मोटोकॉर्प
  4. बजाज फाइनेंस
  5. टीसीएस

इसर गिरावट से बाजार में चौतरफा बिकवाली है. निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स में भी तेज गिरावट है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Oct 2018,12:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT