गुरुवार को शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट दिखी. रुपया में कमजोरी और ब्रेंट क्रूड ने बाजार ने मूड बेहद खराब कर दिया. कारोबारी सत्र के दौरान Sensex आज 806 अंक और Nifty 259 अंक गिरकर बंद हुआ.
वीकली एक्सपायरी के दिन आज बैंक निफ्टी में भी 250अंकों की भारी गिरावट रही, जिसने बाजार को और पीछे खींचने का काम किया. यही नहीं, विदेशी निवेशकों की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली ने भी बाजार में काफी उथल-पुथल मचा दी है. आज जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हो रही है उनमें ऑयल मार्केटिंग, बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयर शामिल हैं.
डगमगाया निवेशकों का भरोसा
इधर, Dollar के मुकाबले रुपये में भी कमजोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. रुपया आज 73.60 के स्तर पर खुला और इसके बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 73.78/$ के नए निचले रिकॉर्ड स्तर को छुआ.
तेल की कीमतों में राहत देने के बाद तेल कंपनियों में बिकवाली-
आज सरकार के पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती करने के फैसले के बाद तेल कंपनियों में खासी बिकवाली देखने को मिली.
तेल कंपनियों पर बोझ डालने से गिरे शेयर
- भारत पेट्रोलियम - 10%
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम- 15%
- इंडियन ऑयल- 10%
- रिलायंस इंडस्ट्रीज- 7%
निफ्टी में गिरने वाले शेयर-
- HPCL
- BPCL
- IOC
- ONGC
- रिलायंस
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-
- ICICI बैंक
- भारती इंफ्राटेल
- अल्ट्राटेक सीमेंट
- एक्सिस बैंक
- L&T
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट के धड़ाम होने के पीछे की 5 बड़ी वजह
ICICI बैंक से चंदा कोचर का इस्तीफा
चंदा कोचर ने ICICI बैंक छोड़ा
बोर्ड ने चंदा कोचर का इस्तीफा मंजूर किया
संदीप बख्शी होंगे नए एमडी और सीईओ
Nifty में गिरने वाले टॉप-5 शेयर
आज ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली दिख रही है. निफ्टी में गिरने वाले टॉप 5 शेयरों में सबसे ऊपर Eicher Motor का शेयर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर है. वहीं, हीरो मोटकॉप और बजाज फाइनेंस के शेयर में भी बड़ी गिरावट है.
NIFTY में बढ़ने और गिरने वाले टॉप-5 शेयर
बाजार में इस गिरावट के बीच इन शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.
Nifty में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर
Nifty में गिरने वाले टॉप-5 शेयर
शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिल रही है. दिग्गज शेयरों में Reliance 4.85%, TCS 3.27%, टेक महिंद्रा 4.75%, एचडीएफसी 2.49%, एचयूएल 2.16%, मारुति 1.98% तक गिरे हैं.
क्या है लुढ़कते शेयर बाजार और IL&FS संकट की इनसाइड स्टोरी?
Share Market Live: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 600 से ज्यादा अंक गिरकर खुला
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई. गुरुवार को Sensex 634 अंकों की गिरावट के साथ 35,341 पर खुला. वहीं Nifty भी 195 अंकों की गिरावट के साथ 10,663 पर खुला.