Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गौतम अडानी की संपत्ति इस साल सबसे ज्यादा बढ़ी, बेजोस-मस्क भी पीछे

गौतम अडानी की संपत्ति इस साल सबसे ज्यादा बढ़ी, बेजोस-मस्क भी पीछे

बिजनेस साम्राज्य को तेजी से बढ़ा रहे अडानी

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<p>गौतम अडानी</p>
i

गौतम अडानी

(फोटो: Reuters)

advertisement

भारत के उद्योगपति गौतम अडानी ने इस साल अपनी संपत्ति में सबसे ज्यादा पैसे जोड़े हैं. इस मामले में अडानी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट का कहना है कि ऐसा गौतम अडानी के पोर्ट्स से लेकर पावर प्लांट्स के बिजनेस की तरफ निवेशकों की दिलचस्पी की वजह से हुआ है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 2021 में 16.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 50 बिलियन डॉलर हो गई है. इससे अडानी साल में सबसे ज्यादा कमाने वाले व्यक्ति बन गए हैं. इस रेस में उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी मात दे दी है.

अडानी समूह के एक स्टॉक को छोड़कर बाकी सभी शेयर ने इस साल कम से कम 50 फीसदी रैली की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिजनेस साम्राज्य को तेजी से बढ़ा रहे अडानी

अडानी की संपत्ति में आई तेजी ने एशिया और भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है. अंबानी ने 8.1 बिलियन डॉलर जोड़े हैं. ब्लूमबर्ग की ये रिपोर्ट गौतम अडानी के बढ़ते कद को भी दिखाती है.

अडानी तेजी से अपना साम्राज्य बढ़ा रहे हैं. भारत में वो पोर्ट्स, एयरपोर्ट, डेटा सेंटर और कोल माइन अपने बिजनेस में जोड़ रहे हैं.

अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने पिछले महीने भारत में 1 गीगावॉट डेटा सेंटर कैपेसिटी डेवलप करने की डील साइन की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2021,05:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT