advertisement
Gold Price Today 30 June 2022: सोना-चांदी में आज कल के मुकाबले मजबूती देखने को मिल रही हैं. आज गुरुवार को सोना हरे निशान में खुलकर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा हैं, वहीं चांदी में भी तेजी हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 50970 के आसपास खुलकर कारोबार कर रहा, वहीं 995 कैरेट वाला सोना 50799 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 46689 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 38228 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 29817 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 59500 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अगस्त वायदा तेजी के साथ हरे निशान में खुलकर 50740 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का जुलाई वायदा आज 59800 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास आकर कारोबार कर रही है.
हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1,821.57 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 1,823.10 डॉलर पर बंद हुआ.
हाजिर चांदी 20.84 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी, जबकि प्लैटिनम 0.5 प्रतिशत बढ़कर 914.64 डॉलर और पैलेडियम 2 प्रतिशत बढ़कर 1,910.43 डॉलर हो गया.
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 51090 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 50890 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 50890 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 50890 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 50920 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 50890 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 50890 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 50950 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 51040 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 50900 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 50900 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 50890 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 46830 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 46650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 46650 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 46650 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 46670 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 46650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 46650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 46680 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 46800 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 46700 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 46700 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 46650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)