Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंश्योरेंस में 74 % एफडीआई की तैयारी, बजट में हो सकता है ऐलान

इंश्योरेंस में 74 % एफडीआई की तैयारी, बजट में हो सकता है ऐलान

भारत में इंश्योरेंस कवरेज काफी कम है इसलिए विदेशी कंपनियों को यहां बड़ा बाजार नजर आ रहा है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
इंश्योरेंस कंपनियों में विदेशी निवेश बढ़ने से पॉलिसी सस्ती हो सकती है 
i
इंश्योरेंस कंपनियों में विदेशी निवेश बढ़ने से पॉलिसी सस्ती हो सकती है 
(प्रतीकात्मक फोटो : रॉयटर्स)

advertisement

सरकार इंश्योरेंस कंपनियों में 74 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दे सकती है. फरवरी में पेश होने वाले बजट में इसका ऐलान हो सकता है. फिलहाल इंश्योरेंस कंपनियों में 49 फीसदी एफडीआई की अनुमति है. एफडीआई सीमा बढ़ाने से मालिकाना हक विदेशी इंश्योरेंस कंपनियों के पास हो सकता है.

सरकार ने स्टेकहोल्डर्स से मांगी राय

इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी इरडा ने 2 दिसंबर को पत्र लिख कर इंश्योरेंस सेक्टर के सभी स्टेकहोल्डर्स से इस बारे में राय मांगी है. इसे बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनियों और कुछ दूसरे स्टेकहोल्डर्स से एफडीआई बढ़ाने के बारे में राय मांगी गई है. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्रालय और इरडा ने कोई जवाब नहीं दिया है.

सरकारी सूत्रों का कहना है इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई को धीरे-धीरे 74 फीसदी तक लाने की बात हो रही है लेकिन विदेशी कंपनियों का कहना है कि यह बगैर किसी देरी के होना चाहिए. सरकार ने इस साल 2 सितंबर को इंश्योरेंस इंटरमीडियरीज कंपनियों में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति दे दी थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2015 में एफडीआई सीमा 26 से बढ़ कर 49 फीसदी हो गई थी

सरकार ने 2015 में इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई की सीमा 26 फीसदी से बढ़ा कर 49 फीसदी कर दी थी. इसके पहले 49 फीसदी एफडीआई के लिए एफआईपीबी की अनुमति लेनी पड़ती थी. 2015 में एफडीआई सीमा बढ़ाए जाने के बाद भारतीय इंश्योरेंस कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर में कई विदेशी कंपनियों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

इंश्योरेंस कंपनियों में एफडीआई बढ़ाने के लिए सरकार को इंश्योरेंस एक्ट में संशोधन करना होगा. इंश्योरेंस कंपनियों में विदेशी बैंक भी हिस्सेदारी बढ़ा सकते हैं. हालांकि सरकार का विदेशी बैंकों के बारे में अनुभव अच्छा नहीं रहा है. लिहाजा सरकार इंश्योरेंस कंपनियों में एफडीआई बढ़ाने का कानून लाने के वक्त इस पर खास ध्यान रखेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Dec 2019,11:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT