Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना से जंग: SME सेक्टर को मिल सकता है 75 हजार करोड़ तक का पैकेज

कोरोना से जंग: SME सेक्टर को मिल सकता है 75 हजार करोड़ तक का पैकेज

एसमई सेक्टर यानी छोटे और मझोले उद्योग सबसे अधिक लोगों को रोजगार देते हैं इसलिए सरकार मदद की योजना बना रही है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
एसएमई सेक्टर के लिए सरकार राहत पैकेज की योजना तैयार कर रही है
i
एसएमई सेक्टर के लिए सरकार राहत पैकेज की योजना तैयार कर रही है
(फाइल फोटो : PTI)

advertisement

कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से इकनॉमी को बड़ा झटका लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. ऐसे में उद्योग जगत के लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज जरूरी हो गया है. सरकार देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले मध्यम और लघु उद्योग यानी SME सेक्टर की मदद के लिए 50 से 75 हजार करोड़ रुपये का फंड ला सकती है.

कम ब्याज पर छोटे उद्योगों को मिलेगा कर्ज

हिंदुस्तान टाइम्स ने इस मामले में जानकारी रखने वाले दो उच्चाधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि इस फंड की तैयारी आखिरी चरण में है. फंड के लिए जो रकम तय की गई है उसका एक हिस्सा पेट्रोल, डीजल पर लगाए गए सेस और कुछ हिस्सा सरकार की बजटीय सहायता से आएगा.

इस फंड के जरिये एमएसएमई से जुड़ी इकाइयों को कम ब्याज पर कर्ज दिया जाएगा ताकि उनकी वर्किंग कैपिटल की जरूरत तुरंत पूरी हो. इससे वे पेंडिंग ऑर्डर जल्दी पूरी कर पेमेंट ले सकेंगीं. एमएसएमई सेक्टर को मिलने वाली इस मदद से इकनॉमी को रफ्तार देने में काफी मदद मिलेगी क्योंकि यह सेक्टर सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निर्यातकों के लिए भी फंड की तैयारी

इस बारे में दूसरे आला अधिकारी का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से संकट का सामना कर रहे उद्योग जगत के दूसरे सेक्टर और निर्यातकों के लिए फंड की व्यवस्था करने पर विचार चल रहा है. कई सुझावों पर विचार हो रहा है. फंड बनाने का सुझाव भी उनमें से एक है. इस पर काम चल रहा है और सही वक्त पर फैसले का ऐलान हो जाएगा.

दरअसल पहले से ही सुस्त रफ्तार इकनॉमी को कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन से काफी झटका लगने की आशंका है. सरकार ने बजट में पिछले वित्त वर्ष के दौरान ग्रोथ रेट 5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. यह 11 साल का सबसे कम ग्रोथ रेट था. कई रेटिंग एजेंसियों ने भी इस बीच ग्रोथ रेट अनुमान घटा दिया है. फिच रेटिंग्स ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 में ग्रोथ रेट 2 फीसदी रहने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो यह यह 30 साल का सबसे कम ग्रोथ रेट होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2020,12:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT