Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए गवर्नर शक्‍त‍िकांता बोले- RBI की स्‍वायत्तता बरकरार रखना जरूरी

नए गवर्नर शक्‍त‍िकांता बोले- RBI की स्‍वायत्तता बरकरार रखना जरूरी

आरबीआई में हालिया उठापटक के बारे में पूछे जाने पर दास ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शक्तिकांता दास आरबीआई के 25वें गवर्नर बने हैं
i
शक्तिकांता दास आरबीआई के 25वें गवर्नर बने हैं
(फोटो: IANS)

advertisement

शक्तिकांता दास ने बुधवार को आरबीआई के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने कहा कि आरबीआई की स्वायत्तता, संप्रभुता और विश्वसनीयता बरकरार रखना जरूरी है और वो इसे बरकरार रखेंगे.

आरबीआई के 25वें गवर्नर ने कहा कि आज के दौर में फैसले लेने की जटिलता को देखते हुए केंद्रीय बैंक के कामकाज के लिए राय-मशविरा करना जरूरी है, इसलिए वो गुरुवार को मुंबई स्थित सरकारी बैंकों के चीफ से मुलाकात करेंगे. मुंबई से बाहर के सरकारी बैंकों के चीफ से कुछ दिनों बाद मीटिंग करेंगे.

आरबीआई एक महान संस्था है और मैं इसकी स्वायत्तता, पहचान और मूल्यों को बरकरार रखने का पूरी कोशिश करूंगा. इसकी विश्वसनीयता बरकरार रहना बहुत जरूरी है और ये बरकरार रहेगी.
शक्तिकांता दास, गवर्नर, आरबीआई

सरकार-RBI के बीच समस्या पर बोलने से इनकार

आरबीआई में हालिया उठापटक के बारे में पूछे जाने पर दास ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं इसमें नहीं पड़ने वाला कि सरकार और आरबीआई के बीच क्या मु़द्दे रहे या क्या समस्या थी, लेकिन सभी संस्थानों की अपनी पेशेवर संप्रभुता होनी चाहिए और इसकी पेशेवर स्वायत्तता बनाए रखनी चाहिए. यहीं पर सभी संस्थानों को भी जवाबदेही के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए."

उन्होंने कहा, “सरकार केवल एक हितधारक नहीं है, बल्कि मेरा मतलब है कि सरकार अर्थव्यवस्था चलाती है, देश चलाती है और बड़े नीतिगत फैसले को लेती है.”

उन्होंने कहा, "सरकार और आरबीआई के बीच स्वतंत्र, निष्पक्ष, उद्देश्यपूर्ण और खुली बातचीत होनी चाहिए. मैं महसूस करता हूं कि सभी मुद्दे, भले ही वो विवादित मामले हों, लेकिन बातचीत से सुलझाए जा सकते हैं."

बता दें कि शक्तिकांता मई 2017 तक मोदी सरकार में आर्थिक मामलों के पूर्व सेक्रेटरी रहे थे. नोटबंदी के ऐलान के वक्त आर्थिक मामलों के सेक्रेटरी थे. 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Dec 2018,07:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT