Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201950 हजार से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे यस बैंक के ग्राहक, RBI की रोक

50 हजार से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे यस बैंक के ग्राहक, RBI की रोक

एसबीआई के सीएफओ प्रशांत कुमार तुरंत प्रभाव से यस बैंक एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
यस बैंक के ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे 50 हजार रुपये से ज्यादा 
i
यस बैंक के ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे 50 हजार रुपये से ज्यादा 
(फाइल फोटो : रॉयटर्स)

advertisement

आरबीआई की सिफारिश पर भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है.इस प्रतिबंध के बाद बैंक का कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट से 50 हजार रुपये से अधिक रकम नहीं निकाल सकता.

फिलहाल 5 मार्च से 3 अप्रैल तक के लिए है प्रतिबंध

सरकार का यह आदेश पांच मार्च को शाम छह बजे लागू हो गया. यह प्रतिबंध फिलहाल 5 मार्च से 3 अप्रैल तक के लिए है. इस दौरान यस बैंक के किसी ग्राहक के कितने भी अकाउंट क्यों न हों वे इस दौरान 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते.

यस बैंक एनपीए की समस्या से जूझ रहा है. गुरुवार ( 5 मार्च, 2020) को ब्लूमबर्ग ने खबर दी कि सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई और दूसरे वित्तीय संस्थान मिल कर यस बैंक को इस समस्या से निकालेंगे. सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है.

पीटीआई के मुताबिक आरबीआई ने यस बैंक के बोर्ड को तुरंत प्रभाव से सुपरसिड कर एसबीआई के सीएफओ प्रशांत कुमार को एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त कर दिया है.

इसके पहले की खबरों में कहा गया था कि एसबीआई-एलआईसी का कंर्सोशियम नया एमडी नियुक्त कर बैंक के बोर्ड को कंट्रोल करेगा. सरकार को इस बात का भरोसा नहीं है कि यस बैंक बाहरी निवेशकों को आकर्षित कर सकेगा. इसलिए यह जरूरी था. यस बैंक ने बाहरी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए खुद 14 मार्च की डेडलाइन रखी थी.

एसबीआई-एलआईसी मिल कर 24.5 हिस्सेदारी खरीदेंगी

सीएनबीसी-टीवी 18 की खबरों के मुताबिक एसबीआई और एलआईसी मिलकर यस बैंक की 24.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती हैं. ईटी नाऊ की खबरों में कहा गया था एसबीआई और एलआईसी यस बैंक के शेयर दो रुपये के हिसाब से खरीदेंगी. इससे पहले ब्लूमबर्ग ने खबर दी थी कि एसबीआई यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके बाद इसके शेयर 25.7 फीसदी तक उछल गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

YES बैंक को मार्च 2019 में पहली बार हुआ घाटा

यस बैंक अगस्त, 2018 से संकट में है. उस समय रिजर्व बैंक ने बैंक के तत्कालीन प्रमुख राणा कपूर से कामकाज के संचालन और ऋण से जुड़ी खामियों की वजह से 31 जनवरी, 2019 तक पद छोड़ने को कहा था. उनके उत्तराधिकारी रवनीत गिल के तहत बैंक ने दबाव वाली ऐसी संपत्तियों का खुलासा किया है जिनकी जानकारी नहीं दी गई थी. बैंक को मार्च, 2019 की तिमाही में पहली बार घाटा हुआ था.

एनपीए की वजह से बैंक की सुरक्षित पूंजी नीचे आ गई है. YES बैंक ने शुरुआत में दो अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की योजना बनाई थी. बाद में बैंक के निदेशक मंडल ने कनाडा के निवेशक एसपीजीपी ग्रुप-इर्विन सिंह ब्रायच के 1.2 अरब डॉलर के निवेश के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

मुंबई मुख्यालय वाले YES बैंक की स्थापना 2004 में हुई थी. जून, 2019 के अंत तक बैंक की पूंजी का आकार 3,71,160 करोड़ रुपये था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT