Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मार्च में रिकॉर्डतोड़ 1.42 लाख करोड़ रुपए का हुआ GST कलेक्शन- वित्त मंत्रालय

मार्च में रिकॉर्डतोड़ 1.42 लाख करोड़ रुपए का हुआ GST कलेक्शन- वित्त मंत्रालय

इससे पहले जनवरी 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,40,986 करोड़ रुपयों का हुआ था.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>जीएसटी कलेक्शन</p></div>
i

जीएसटी कलेक्शन

(फोटो: क्विंट)

advertisement

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार, 1 अप्रेल को कहा कि मार्च में जीएसटी (GST) कलेक्शन 1,42,095 करोड़ का हुआ है. ये अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है इससे पहले जनवरी 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,40,986 करोड़ रुपयों का हुआ था.

मार्च 2022 में जो जीएसटी से राजस्व कलेक्ट हुआ है वो 1,42,095 करोड़ है. इसमें से सीजीएसटी (केंद्रीय जीएसटी) 25,830 करोड़ है. एसजीएसटी (राज्य जीएसटी) 32,378 करोड़ है, आईजीएसटी (एकीकृत जीएसटी) 74,470 करोड़ है जिसमें माल के आयात से 39,131 करोड़ रुपए जमा हुए हैं और उपकर यानी सेस (टैक्स पर लगने वाले टैक्स) 9,417 करोड़ है जिसमें माल के आयात पर एकत्रित हुए 981 करोड़ शामिल हैं.

मार्च 2022 में इकठ्ठा हुए राजस्व को पिछले साल के इसी महीने से तुलना करें तो जीएसटी राजस्व 15 प्रतिशत अधिक इकठ्ठा हुआ है.

वित्त मंत्रालय ने बताया, "राजस्व में सुधार इसलिए हुआ है क्योंकि काउंसिल ने इन्वर्टेड ड्यूटी ढांचे को ठीक किया और कई रेट रेश्नलाइजेशन उपायों के कारण भी ये हो पाया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT