Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GST काउंसिल बैठक: नहीं बन सकी वैक्सीन पर टैक्स घटाने पर सहमति

GST काउंसिल बैठक: नहीं बन सकी वैक्सीन पर टैक्स घटाने पर सहमति

ब्लैक फंगस के इलाज में इंपोर्ट होने वाली दवाओं पर IGST नहीं लगेगा

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>  GST काउंसिल की बैठक</p></div>
i

GST काउंसिल की बैठक

(फोटो: द क्विंट)

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक में हिस्सा लिया. मीटिंग का एक अहम एजेंडा था कि कोरोना से जुड़े स्वास्थ्य सामानों पर टैक्स घटाया जाए. काउंसिल ने फैसला किया है कि कोरोना से जुड़ी मेडिकल सप्लाई के इंपोर्ट पर टैक्स नहीं लगाया जाएगा. हालांकि काउंसिल की बैठक में वैक्सीन पर लगने वाले टैक्स को घटाने पर सहमति नहीं बन सकी. अब ये फैसला ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स को करना है और 10 दिन में जवाब देना है. बाकी मुद्दों पर फैसला 8 जून तक हो सकता है.

GST काउंसिल बैठक की बड़ी बातें-

  • ब्लैक फंगस के इलाज में इंपोर्ट होने वाली दवाओं पर IGST नहीं लगेगा

  • कोरोना के उपचार से जुड़ी इंपोर्ट होने वाली दवाओं पर भी IGST नहीं लगेगा

  • छोटे जीएसटी पेयर्स के लिए वित्त मंत्री माफी योजना

  • छोटे कारोबारी अपनी रिटर्न फाइलिंग कम लेट फीस के साथ कर सकेंगे

  • राज्यों के कंपनसेशन के लिए केंद्र 1.58 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगा

  • वैक्सीन पर टैक्स के मुद्दे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्यों का जीएसटी कंपनसेशन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भरोसा दिलाया है कि कंपनसेशन सेस के मुद्दे पर एक अलग से सेशन बुलाया जाएगा, जिसमें तय होगा कि सेस वसूलने की तारीख को जुलाई 2022 के आगे बढ़ाया जाए या नहीं. फिलहाल केंद्र ने तय किया है कि वो राज्यों को 1.58 लाख करोड़ का कर्ज देगी.

मेडिकल सप्लाई पर टैक्स

निर्मला सीतारमण ने साफ किया कि वैक्सीन पर 5% जीएसटी से प्राइस पर नेगेटिव असर पड़ेगा. क्यों कि मैन्युफैक्चर्स को इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं दिया जाएगा और वो वैक्सीन की कीमत बढ़ा देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2021,08:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT